keyboard_backspace

योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से पहले कसी कमर, 3T से मिली बड़ी सफलता

Google Oneindia News

लखनऊ, जून 05: 3टी यानी 'ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट' की नीति से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता मिल रही है। कोरोना वायरस की थर्ड वेव से बच्चों में ज्यादा संक्रमण की आशंका है। इस संक्रमण से निपटने के लिए वाराणसी में इसके लिए अस्पतालों में पीकू, नीकू व ऑक्सीजन युक्त बेड बनाए जा रहे हैं। साथ ही, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सकीय उपकरण भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिए है।

Yogi government prepared for third wave of corona infection

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जानकारी दी कि थर्ड वेव में बच्चो के संक्रमित होने की रिपोर्ट पर सरकार के निर्देश पर तैयारी की जा रही है। वाराणसी के प्रमुख सरकारी अस्पतालों जिसमें बीएचयू एमसीएच विंग, जिला महिला चिकित्सालय एमसीएच विंग, दीनदयाल अस्पताल एमसीएच विंग, बीएचयू सुपर स्पेशियलिटी, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, बरेका हॉस्पिटल, ईएसआईसी, लाल बहादुर शास्त्री रामनगर, पंडित राजन मिश्र डीआरडीओ हॉस्पिटल है। इसके अलावा प्राइवेट बच्चों के अस्पतालों को भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

कमिश्नर के मुताबिक, पीआईसीयू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट), एनआईसीयू (न्यूनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) व ऑक्सीजन युक्त करीब 800 से अधिक बेड की सूची बनकर तैयार है। इसके अलावा ख़ास चिकित्सीय उपकरण की उपलब्धता भी सुनिश्चित किया जा रहा है। जिसमे वेंटीलेटर, एचएफएनसी, सी-पैप, बाई-पैप जैसे जीवन रक्षक उपकरणों है। कितने उपकरण की जरुरत पड़ेगी, कितने उपकरण मौज़ूदा समय में है व कितने उपकाण थर्ड वेव के वार में चाहिए इसकी भी तैयारी हो चुकी है।

कोरोना के पिछले 24 घंटों में 1000 नए केस आए सामने
यूपी में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1,000 नए केस सामने आए है. अब प्रदेश में 20,000 से कम सक्रिय केस रह गए है। सक्रिय केसों की कुल संख्या 19,431 रह गई है, जबकि 24 घंटे में कुल 3.09 लाख टेस्ट हुए हैं। 5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला यूपी अकेला राज्य है। उधर रिकवरी रेट 97.6 प्रतिशत है। अब पॉजिटिविटी रेट 0.3 प्रतिशत रह गई हैं।

English summary
Yogi government prepared for third wave of corona infection
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X