keyboard_backspace

रोडवेज बसें चलाएंगी महिलाएं, योगी सरकार करने जा रही भर्ती प्रक्रिया शुरू

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में महिला चालकों की भर्ती को लेकर कई महीनों का इंतजार अब खत्म होने की कगार पर आ चुका है। इसके बाद जल्द ही राज्य की इन रोडवेज बसों की ड्राइविंग सीट पर महिला चालक नजर आएंगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आने वाले दिनों महिला बस चालकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।

Woman will drive roadways buses in UP

क्षेत्रीय प्रबंधन कार्यालय पर होंगे आवेदन
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधन कार्यालय की ओर से महिला बस चालकों की भर्ती को लेकर विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक, महिला बस चालकों को अपने क्षेत्रीय प्रबंधन कार्यालय में बस ड्राइविंग के लिए आवेदन करना होगा। मिली जानकारी के अनुसार, बस ड्राइवर बनने की इच्छा रखने वाली महिलाएं कमर्शल ड्राइविंग लाइसेंस न होने की स्थिति में भी भर्ती शुरू होने के बाद आवेदन कर सकेंगी।

पहले चरण में होंगी 35 भर्तियां
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के मुताबिक, 2 से 3 चरणों में संविदा पर महिला बस चालकों की भर्ती की जाएगी, जिसमें लखनऊ क्षेत्र के पहले चरण में संविदा पर 35 महिला बस चालकों की भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया के दौरान जिन महिला चालकों के पास व्यावसायिक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होगा, उनकी सुविधा के लिए ऐसी महिला चालकों को कानपुर में बस चलाने की ट्रेनिंग दिलाकर उन्हें व्यावसायिक ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा।

Comments
English summary
Woman will drive roadways buses in UP
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X