keyboard_backspace

उत्‍तराखंड: कोरोना से हुई राशन विक्रेताओं की मौत तो परिवार को मिलेगी स्थाई दुकान और 10 लाख रुपये

Google Oneindia News

देहरादून, 10 जुलाई। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यभार संभालने के बाद से प्रदेश सरकार ने कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इसी क्रम में अब प्रदेश में 9225 राशन विक्रेताओं को बड़ी राहत देने की तैयारी है। खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने राज्य खाद्य योजना और चीनी के लिए इन विक्रेताओं का लाभांश बढ़ाकर 50 रुपये प्रति क्विंटल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभाग को इस बारे में प्रस्ताव देने को कहा है। यह तय किया गया है कि कोरोना से राशन विक्रेता की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को दुकान आवंटित की जाएगी। साथ में 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

Uttarakhand If the ration vendors die due to Corona the family will get a permanent shop and 10 lakh rupees

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा में राशन विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर बैठक हुई। राशन विक्रेताओं की प्रमुख मांग पर विचार करते हुए यह सहमति बनी कि उनका लाभांश बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में राज्य खाद्य योजना में 18 रुपये प्रति क्विंटल और चीनी पर प्रति क्विंटल 7.28 रुपये लाभांश दिया जा रहा है। दोनों योजनाओं में इसे बढ़ाकर 50 रुपये प्रति क्विंटल करने के बारे में विभाग प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेगा। इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीमांत इलाकों का भी होगा विकास, अगले मार्च तक 3625 किमी सड़कें बनाने का लक्ष्य

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि कोरोना वारियर घोषित राशन विक्रेताओं को कोरोना से मृत्यु होने पर बीमा के रुपये में 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। विक्रेताओं की परिवहन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए इस मद में केंद्र सरकार से बजट प्राप्त करने का निर्णय किया गया। इस संबंध में जल्द केंद्रीय खाद्य मंत्री से बंशीधर भगत मुलाकात करेंगे। यह तय किया गया कि सभी गोदामों और राशन विक्रेताओं को तोल कर खाद्यान्न व चीनी दी जाएगी। इसके लिए इलेक्ट्रानिक कांटे की व्यवस्था की जाएगी। बेस गोदामों पर बड़ा धर्मकांटा लगाया जाएगा।

खाद्य सचिव सुशील कुमार ने बताया कि अभी तीन महीने के लिए चीनी और खाद्यान्न उपलब्ध है। बैठक में अपर सचिव प्रताप शाह, संयुक्त आयुक्त पीएस पांगती, सहित अन्य विभागीय अधिकारी व राशन विक्रेताओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

English summary
Uttarakhand If the ration vendors die due to Corona the family will get a permanent shop and 10 lakh rupees
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X