keyboard_backspace

उत्तराखंड सरकार पूर्व सैनिकों को उद्योग लगाने में देगी 15% छूट, मिलेगी आउटलेट खोलने में मदद

Google Oneindia News

देहरादून, जुलाई 14: उत्तराखंड में उद्योग लगाने वाले पूर्व सैनिकों को अब महिला उद्यमियों की भांति ही 15 फीसद छूट दी जाएगी। नए उद्योग लगाने अथवा उद्योगों के विस्तारीकरण में इन्हें परेशानी न हो, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उद्यमियों को 15 दिन के भीतर ही सभी तरह की अनुमति प्रदान की जाएंगी और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।

Uttarakhand government will give 15 percent discount to ex servicemen in setting up industries

खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए सभी पर्यटक स्थलों पर खादी ग्रामोद्योग के आउटलेट खोले जाएंगे। मंगलवार को उद्योग और खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश के लिए आने वाले उद्यमियों को निश्चित समय पर सब्सिडी प्रदान की जाए। राज्य के पर्वतीय जिलों में उद्योग स्थापित करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएं। पर्वतीय क्षेत्रों में उपलब्ध कच्चे माल पर आधारित उद्योग का प्राथमिकता दी जाए। औद्योगिक इकाइयों को इसके लिए भूखंड भी आवंटित किए जाएं।

उन्होंने खादी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बाजार के चलन के अनुसार आधुनिक डिजाइनरों की सेवा व आधुनिक मशीनों के इस्तेमाल के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार, नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी आदि पर्यटन स्थलों पर खादी ग्रामोद्योग के आउटलेट खोले जाएं और साथ ही आनलाइन मार्केटिंग को भी प्रोत्साहित किया जाए। आउटलेट की स्थापना किराये की दुकान लेकर अथवा संयुक्त उद्यम के माध्यम से की जा सकती है।

कौन हैं मिजान जाफरी जिससे जुड़ा अमिताभ की नातिन नव्या नंदा का नाम, एक्टर ने अब दी सफाईकौन हैं मिजान जाफरी जिससे जुड़ा अमिताभ की नातिन नव्या नंदा का नाम, एक्टर ने अब दी सफाई

राज्य के सरकारी विभागों में खादी की सामग्री के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाया जाए। बैठक में बताया गया कि काशीपुर में 33 करोड़ की लागत से प्लास्टिक पार्क, हरिद्वार में मेडिकल डिवाइस पार्क, सेलाकुई में फार्मा फेज-दो, सितारगंज में इलेक्ट्रानिक पार्क, काशीपुर में आरोमा पार्क और ऊधमसिंह नगर में ऐथेनाल प्लांट स्थापित किए जाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके माध्यम से 10 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। बैठक में सचिव उद्योग सचिन कुर्वे, अपर सचिव सुरेश जोशी, उप निदेशक अनुपम द्विवेदी, शैली डबराल व राजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments
English summary
Uttarakhand government will give 15 percent discount to ex servicemen in setting up industries
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X