keyboard_backspace

यूपी सरकार ने गेहूं खरीद में बनाया नया रिकॉर्ड, 10 लाख से अधिक किसानों को मिला MSP का लाभ

Google Oneindia News

लखनऊ, जून 08: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दौर में भी 10 लाख से अधिक किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं खरीदने का रिकॉर्ड बना है। प्रदेश में अब तक 45.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है, जिसके बदले किसानों को 7240.30 करोड़ रुपये का भुगतान उनके बैंक खातों में हो चुका है। गत वर्ष इसी अवधि में 27.49 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो सकी थी। करीब 6.69 लाख किसानों को लाभ पहुंचाया जा सका था।

uttar pradesh government made new record in wheat procurement

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बताया कि गेहूं खरीद से बिचौलियों की समाप्ति के लिए ई-पॉप मशीनों का प्रयोग क्रांतिकारी कदम रहा है। कोरोना महामारी के बावजूद मंडियों में भी गेहूं व किसानों की अन्य फसलों की बिक्री का कार्य जारी रहा। गेहूं खरीद के बाद किसानों को 72 घंटे के भीतर भुगतान की व्यवस्था भी योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। शाही ने बताया कि 15 जून से सभी क्रय केंद्रों पर अधिक से अधिक किसानों का गेहूं खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि क्रय केंद्रों पर किसानों को सुविधा की शिकायत मिलने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि गेहूं खरीद में क्रांति लाते हुए पहली बार मंडियों में न केवल अत्याधुनिक सुविधाओं को बढ़ाया गया, बल्कि किसानों के लिये मंडियों में पानी, बैठने के लिये छायादार व्यवस्था और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के सख्त निर्देश भी दिए। कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) को गेहूं खरीद में शामिल कर प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया गया। किसानों को उनके खेत के 10 किलोमीटर के दायरे में गेहूं खरीदकर उनकी दिक्कतों को भी कम करने का काम किया गया।

बता दें, किसानों को भुगतान के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछली सरकारों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। धान खरीद के मामले में भी योगी सरकार रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। राज्य सरकार की नई-नई योजनाओं ने किसानों को मजबूत बनाने का काम किया है। योगी सरकार ने चार साल में प्रदेश के किसानों को अब तक सबसे अधिक भुगतान करके भी रिकॉर्ड बनाया है।

Comments
English summary
uttar pradesh government made new record in wheat procurement
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X