keyboard_backspace

यूपी: सेवायोजन पोर्टल पर 2579 पद उपलब्ध, युवाओं को रोजगार देने के लिए योगी सरकार का अभियान

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। आउटसोर्सिंग भर्ती के लिए अब तक 2579 पद सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध हो गए हैं। इसके जरिए युवा शिक्षित बेरोजगारों को पारदर्शी तरीके से रोजगार पाने का ऑप्शन मिल गया है।अब पोर्टल पर रजिस्टर्ड आवेदकों को योग्यता और आयु के हिसाब से विभाग और आउटसोर्सिंग एजेंसी चयन करेगी। अब तक 20 विभागों ने एकीकृत सेवायोजना पोर्टल संगम पर आउट सोर्सिंग पदों के लिए अभ्यर्थियों की जरूरत बताई है।

sewayojan portal of UP govt giving employment to youths

सबसे ज्यादा पद राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन
इनमें सबसे ज्यादा पद 728 पद राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन ने निकाले हैं। खेलकूद विभाग में 559 पद, बाल विकास पुष्टाहार में 333 पद, बेसिक शिक्षा में 290 पद, कौशल विकास में 185 पद, परिवार कल्याण में 116 पद, महिला कल्याण में 110 पद, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 81 और उद्यान विभाग में 40 पद पोर्टल पर दर्ज कराए हैं।

ऐसे होगा चयन
विभाग जेम पोर्टल के जरिए वेंडर (नियोजक) का चयन करेंगे। सबसे पहले वेंडर सेवायोजन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएगा। खाली पदों के मुकाबले वेंडर को तीन गुना अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल से उपलब्ध हो जाएंगे। केवल इन्हीं अभ्यर्थियों में से नियोजक द्वारा चयन कर विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा। वेंडर द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम भी सेवायोजन पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। इन सारी व्यवस्था के लिए 22500 अधिकारियों को सेवायोजन पोर्टल में लॉग इन की सुविधा दी गई है।

अन्य विभाग भी आउटसोर्स वाले पदों का ब्योरा इस पर लोड करेंगे। अब पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों को ही योग्यता और आयु के हिसाब से विभाग और आउटसोर्स एजेंसी चयन करेंगी। इसके लिए पैनल बना कर नाम लिए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये प्राथमिकता वाला बड़ा अभियान है।

हाईटेक टाउनशिप योजना को पूरा करने की अनुमति देगी योगी सरकारहाईटेक टाउनशिप योजना को पूरा करने की अनुमति देगी योगी सरकार

Comments
English summary
sewayojan portal of UP govt giving employment to youths
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X