keyboard_backspace

ओडिशा में 90 हजार करोड़ का निवेश कर सकती है कोरियन स्टील कंपनी पास्को

Google Oneindia News

भुवनेश्वर। दक्षिण कोरिया के राजदूत शिन बोंगकिल ने सोमवार को ओडिशा में कोरियन कंपनी पास्को द्वारा एक स्टील परियोजना में 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 90,000 करोड़ रुपये) के निवेश उम्मीद जताई है। ओड़िशा एवं दक्षिण कोरिया के बीच व्यापार कारोबार बढ़ाने को लेकर हुई वर्चुअल बैठक में बोंगकिल ने कहा कि कोरियाई स्टील की दिग्गज कंपनी पॉस्को की ओडिशा में एकीकृत स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की योजना है।

Posco investing approximately Rs 90,000 crore in a steel project in Odisha

अगर पास्को भारत में इस प्रोजेक्ट को शुरू करता है तो यह भारतीय इतिहास में सबसे बड़ा एकल निवेश होगा। दक्षिण कोरियाई राजदूत की ओर से इस तरह की घोषणा ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट को खत्म होने के चार साल बाद की गई है। फरवरी 2017 में, पॉस्को ने इडको को यह कहते हुए 1,880 एकड़ जमीन वापस कर दी थी कि, उसका इस जमीन को तत्काल उपयोग करने का कोई इरादा नहीं है।

इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार एवं पोस्को के बीच सन् 2005 में करारनामा हुआ था। हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध के कारण एवं पर्यावरण मंजूरी मिलने में देरी होने तथा पोस्को के साथ राज्य सरकार के बीच होने वाले करारनामा का नवीकरण ना होने पाने के कारण कंपनी ने इस मेगा प्रोजेक्ट से अपना हाथ वापस खींच लेने की बात कही गई थी। राज्य सरकार भी प्रस्तावित पोस्को प्रोजेक्ट के लिए अधिकृत जमीन को अपने पास ले लिया था।

बोंगकिल ने कहा कि पिछले एक वर्ष में 66 नई कोरियाई कंपनियों ने भारत में प्रवेश किया है। इन कंपनियों ने 2020 में 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है, जबकि पिछले वर्ष में यह 21.15 मिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो महामारी को ध्यान में रखते हुए एक बहुत अच्छा आंकड़ा है। कोरिया व्यापार-निवेश संवर्धन एजेंसी के निदेशक यंग सीऑन पार्क ने कहा कि कोरियाई कंपनियां अक्षय ऊर्जा, जल उपचार और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के क्षेत्र में काम करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में अवसरों की खोज के लिए बी 2 बी बैठकों का आयोजन सितंबर में किया जाएगा।

यूपी में कोरोना से अब तक 10,159 लोगों की मौत, सीएम योगी ने लॉकडाउन न लगाने की बताई ये वजहयूपी में कोरोना से अब तक 10,159 लोगों की मौत, सीएम योगी ने लॉकडाउन न लगाने की बताई ये वजह

Comments
English summary
Posco investing approximately Rs 90,000 crore in a steel project in Odisha
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X