keyboard_backspace

हरियाणा में हजारों उपभोक्ताओं को खुशखबरी- बिजली क्षमता में होगी 1 हजार मेगावाट की बढ़ोतरी

By सरकारी न्यूज
Google Oneindia News

चंडीगढ़. बिजली कनेक्शन के लिए सालों से बाट जोह रहे हरियाणा के करीब 84 हजार उपभोक्ताओं का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। हरियाणा सरकार ने लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी बिजली क्षमता में 1 हजार मेगावाट की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। अगले साल गर्मी से पहले इसे बढ़ा लिया जाएगा। इसके बाद से लंबित कनेक्शनों को भी जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। योजना के तहत या तो बाहर से बिजली खरीदी जाएगी या फिर खुद के ही बंद पड़े प्लांटों को चलाकर इसकी पूर्ति की जाएगी।

Good news to thousands of consumers in Haryana- Electricity capacity will increase by 1 thousand MW

इस समय हरियाणा की कुल बिजली क्षमता 12137 मेगावाट प्रतिदिन की है। इस बार 7 जुलाई को कुल क्षमता के बराबर ही मांग पहुंच गई थी। इसके बाद भी लगातार बिजली की मांग जारी रही। खपत ज्यादा होने के चलते कई जिलों में अघोषित कटों का सामना भी करना पड़ा।

लंबित कनेक्शन को लेकर आयोग भी दे चुका है निर्देश
इस समय दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 60,585 और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के करीब 24,058 कनेक्शन लंबित हैं। लंबित बिजली कनेक्शनों को लेकर हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग भी दोनों निगमों को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश जारी कर चुका है। इसके अलावा, करीब 40 हजार ट्यूबवेल कनेक्शनों के लिए भी किसान इंतजार कर रहे हैं।

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बोले किसान नेता- हमारा अगला मिशन यूपी, BJP को पूरी तरह अलग थलग कर देंगेदिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बोले किसान नेता- हमारा अगला मिशन यूपी, BJP को पूरी तरह अलग थलग कर देंगे

Good news to thousands of consumers in Haryana- Electricity capacity will increase by 1 thousand MW

कहां कितनी है क्षमता
प्रदेश में कुल बिजली की क्षमता 12187 मेगावाट रोजाना की है। इनमें हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन की 2382, भाखड़ा बांध से 846, सेंट्रल पावर से 3022 और प्राइवेट क्षेत्र से 5700 मेगावाट बिजली मिलती है। प्रदेश सरकार का अडानी कंपनी के साथ 1424 मेगावाट बिजली खरीद का अनुबंध है। प्रदेश के थर्मल प्लांटों की बात करें तो पानीपत थर्मल प्लांट की यूनिट नंबर 6, 210, यूनिट 7 और 8 की क्षमता 250-250 मेगावाट है। दीन बंधू छोटूराम यमुनागर प्लांट की दो यूनिटों की क्षमता 300-300, खेदड़ की दोनों यूनिटों की 600-600 मेगावाट है। इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पावर प्लांट की तीनों यूनिटों की क्षमता 500-500 मेगावाट है, यहां पर हरियाणा का शेयर 50 प्रतिशत है। इसी प्रकार महात्मा गांधी सुपर थर्मल प्लांट की दोनों यूनिट 600-600 मेगावाट की हैं।

इस बार कुल क्षमता के मुकाबले बिजली की मांग पहुंच गई थी। इसी के चलते अगले सीजन को देखते हुए विभाग ने एक हजार मेगावाट की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। आगामी सीजन से पहले यह क्षमता बढ़ जाएगी। इसके बाद लंबित चल रहे कनेक्शनों को देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। - पीके दास, एसीएस, बिजली विभाग।

Comments
English summary
Good news to thousands of consumers in Haryana- Electricity capacity will increase by 1 thousand MW
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X