keyboard_backspace

उत्तराखंड: कांग्रेस, भाजपा से ऊब चुकी है जनता, इस बार आम आदमी पार्टी बनाएगी सरकार- डॉ. यूनुस चौधरी

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. युनुस चौधरी ने कहा कि इस बार प्रदेश में आप की सरकार बनेगी।

Google Oneindia News

देहरादून, 16 जून। आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में जनता की पसंद बन गई है। उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा से जनता का मोहभंग हो चुका है। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश में चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी। यह बातें आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. युनुस चौधरी ने हल्द्वानी भ्रमण के दौरान कही।

Aam Aadmi Party

आप अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने हल्द्वानी पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से कार्यकारिणी गठन किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष डा. यूनुस चौधरी ने पार्टी में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आप पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम कर रहा है। प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यों से पूरे प्रदेश की जनता प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रही है। इस मौक़े पर जि़लाध्यक्ष संतोष कबड़वाल, दीप पाण्डे, समी क़ुरैशी, अज़हर सिद्दीकी, मारूफ, हीरा कोरंगा, आप अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश संगठन सचिव शादाब कमाल, इस्लाम अंसारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का निधन

आंखों पर पट्टी बांध किया विरोध

उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने तीसरे दिन भी अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध सरकार का विरोध किया। यूकेडी नेता ने कहा कि खबर सुनाई दे रही है कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिले उत्तराखंड में मिलाये जा सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो उत्तराखंड क्रांति दल पूरे राज्य के निवासियों के साथ सड़क पर उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहेगा। राज्य का जो लाभ पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को मिलना था वह अभी तक वैसे ही नहीं मिल सका है। उनियाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार साल से अधिक कार्यकाल के बाद भी बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पाई।

Comments
English summary
Dr. Yunus Chaudhary said Aam Aadmi Party will form government this time in Uttarakhand
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X