keyboard_backspace

मनीष सिसोदिया बोले- वैक्सीन बेचने और बचाने में लगी है भाजपा

कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 1 जून: कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे हैं, लोगों की मदद कर रहे हैं और दूसरी तरफ भाजपा के नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं।

manish sisodia

मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार की यही कोशिश है कि दिल्ली के सभी नागरिकों को जल्द वैक्सीन लगाकर बीमारी की चेन को तोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि जब-जब अरविंद केजरीवाल कोई काम करना शुरू करते हैं, तो बीजेपी के नेता अपनी बयानबाजी शुरू कर देते हैं और उन्हें गालियां देने लगते हैं। हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया कि अरविंद केजरीवाल वैक्सीन लगाने में जल्दीबाजी कर रहे हैं। लेकिन जब तक दिल्ली के सभी लोगों के लिए वैक्सीन नहीं मिल जाती हम वैक्सीन की मांग करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मकसद दिल्ली के लोगों को वैक्सीन लगाकर उनकी जान बचाने का है, लेकिन बीजेपी नेताओं की राजनीति देखकर लगता है कि बीजेपी नेताओं का मकसद वैक्सीन बेचना और बचाना है। डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी अपने कोरोना मैनेजमेंट की नाकामी को छिपाने के लिए बयानबाजी करती है। जब भारत में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने का समय था, लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाने का समय था उस दौरान केंद्र सरकार का ध्यान इमेज मैनेजमेंट और चुनाव मैनेजमेंट पर था। वहीं जब दिल्ली के लोगों के लिए हम वैक्सीनेशन की मांग कर रहे हैं, तो बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री को गालियां दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- घट रही कोरोना की रफ्तार: 24 घंटों में 1.27 लाख नए केस और 2.55 लाख मरीज ठीकये भी पढ़ें- घट रही कोरोना की रफ्तार: 24 घंटों में 1.27 लाख नए केस और 2.55 लाख मरीज ठीक

डिप्टी सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले दिल्ली की ऑक्सिजन रोक ली गई, मुख्यमंत्री कोर्ट में जाकर दिल्ली के लिए ऑक्सिजन लेकर आए। बीजेपी के नेता अरविंद केजरीवाल को कितनी भी गाली क्यों न दें, लेकिन हम वैक्सीन की मांग करते रहेंगे। उन्होंने बीजेपी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि संकट के समय में राजनीति करने की जगह अपने राज्यों में लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाने पर ध्यान दें।

English summary
Coronavirus Vaccine Manish Sisodia Arvind Kejriwal BJP Leaders.
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X