keyboard_backspace

शाक-भाजी व पुष्प प्रदर्शनी का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, कहा- लागत को कम करके उत्पादन को बढ़ाया

Google Oneindia News

Yogi Adityanath News, लखनऊ। शाक-भाजी व पुष्प प्रदर्शनी का उद्धाटन प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी जनता के लिए भी खोली गई है। आज से प्रदेश की जनता राजभवन में जाकर इस प्रदर्शनी का आनन्द ले सकता है, जो 8 फरवी तक चलेगी।

CM Yogi inaugurated Shak-Bhaji and flower exhibition in rajbhawan

राजभवन के लॉन में शुरू हुई इस प्रदर्शनी में जौनपुर की विशाल मूली के साथ प्रदेश के हर जिले के प्रख्यात फल, सब्जी तथा पुष्प को रखा गया है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आज उद्घाटन समारोह में हर स्टॉल का जायजा लिया। आठ फरवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में राज्यभर के नामचीन किसान, कृषि विशेषज्ञ तथा फल उत्पादक भी पधारेंगे। इस दौरान फल तथा सब्जी के प्रयोग से बनने वाले अचार, सॉस तथा जैम के निर्माण का आसान तरीका भी लोगों को बताया जाएगा।

सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि किसानों की आमदनी को दोगुना करने और लागत का डेढ़ गुना दाम देने के लिए लागत को कम करके उत्पादन को बढ़ाना और कृषि के विविधीकरण की ओर ध्यान देना जरूरी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में ना सिर्फ धान और गन्ने की खेती की जा रही है बल्कि पुष्प भी अब जैविक खेती के रूप में देखे जा रहे है। इस फील्ड में अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की योजना 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की है। इसके साथ ही फसल की लागत कम कर उत्पादन को बढ़ाना और कृषि की विविधता बढ़ाना ही सरकार का लक्ष्य है। अब तक सरकार किसान को फसल का डेढ़ गुना दाम दे रही है। राजभवन के लॉन में इस तीन दिनी प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा मुख्यमंत्री के मंत्रिमडल में उनके सहयोगी, राजभवन और उद्यान विभाग के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:- योगी सरकार BSC-MSC के छात्रों को चीनी मिलों में देगी नौकरी, बिना किसी अनुभव के रखे जाएंगेये भी पढ़ें:- योगी सरकार BSC-MSC के छात्रों को चीनी मिलों में देगी नौकरी, बिना किसी अनुभव के रखे जाएंगे

English summary
CM Yogi inaugurated Shak-Bhaji and flower exhibition in rajbhawan
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X