keyboard_backspace

दीनदयाल अंत्योदय योजना-हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से गरीबों-महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगे: CM

Google Oneindia News

करनाल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गरीबों-जरूरतमंद महिलाओं के लिए राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर घोषणा की। खट्टर ने कहा कि, इस तबके को दीनदयाल अंत्योदय योजना-हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जोडकऱ उन्हें स्वावलंबी बनाया जाएगा। खट्टर बोले कि, महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए घरौंडा में जिला स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र बनाया जाएगा। जहां स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बेहतर गुणवत्ता का सामान बनाएंगी तो उनके सामान को वीटा व हैफेड के बूथों पर बेचने की अनुमति दी जाएगी, जिससे उनकी आजीविका में वृद्धि हो सकेगी।

CM Khattar says- Under Deen Dayal Antyodaya Yojana, poor and needy women will be made self-reliant

मुख्यमंत्री बोले कि, ''जो स्वयं सहायता समूह बेहतर कार्य करता है और उसकी आय बहुत कम है, ऐसे समूह को डिपो होल्डर की सेवाएं देने के लिए विचार किया जाएगा।' बता दिया जाए कि, मुख्यमंत्री आज करनाल में हरियाणा आजीविका मिशन द्वारा आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने जिले के 8 खंडों के 933 समूहों की महिलाओं को 16 करोड़ 55 लाख रुपये के चेक वितरित किए। जिनमें घरौंडा खंड के 163 समूह को 4 करोड़ 4 लाख रुपये, मुनक खंड के 170 समूहों को 3 करोड़ 62 लाख रुपये, इंद्री के 160 समूहों को 2 करोड़ 38 लाख रुपये, नीलोखेड़ी के 60 समूहों को 88 लाख रुपये, निसिंग के 79 समूहों को 1 करोड़ 6 लाख रुपये, असंध के 64 समूहों को 68 लाख रुपये, कुंजपुरा खंड के 99 समूहों को 1 करोड़ 53 लाख रुपये, करनाल के 138 समूहों को 2 करोड़ 37 लाख रुपये के चेक वितरित किए।

हरियाणा में साढ़े 4 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका, फर्स्ट फेज में 65% टीकाकरण हुआहरियाणा में साढ़े 4 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका, फर्स्ट फेज में 65% टीकाकरण हुआ

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने आस-पास ऐसी दो गरीब महिलाओं को अपने ग्रुप में जोड़े जिनकी आर्थिक आय बहुत कमजोर है। इससे जिले में चल रहे करीब 4 हजार ग्रुपों में 800 की संख्या में बढोतरी होगी। इस प्रयास से 800 महिलाओं का जीवन यापन बेहतर हो सकेगा।

English summary
CM Khattar says- Under Deen Dayal Antyodaya Yojana, poor and needy women will be made self-reliant
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X