keyboard_backspace

हरियाणा: CM खट्टर ने एक साथ 1411 करोड़ रु. की 163 योजनाओं की सौगात दी, हर जिले को कुछ न कुछ

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में एक साथ 163 योजनाओं की सौगात दी। इन परियोजनाओं में से कुछ का उद्घाटन हुआ तो कुछ का शिलान्यास कर खट्टर ने रविवार के दिन 1411 करोड़ के विकास-कार्य जनता को समर्पित किए। उन्होंने हर जिले को कुछ न कुछ देने का ऐलान किया और कहा, "प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं, जिसको कुछ मिला नहीं।"
जनसंपर्क एवं सूचना विभाग की ओर से बताया गया कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 475 करोड़ रुपए की लागत की 80 योजनाओं का उद्घाटन किया तो 935 करोड़ रुपए की 83 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। सबसे ज्यादा 33 योजनाएं जींद को मिलीं।

CM manohar lal khattar Foundation stone and inauguration of 163 schemes worth Rs 1411 crore in the haryana state

कुल 163 योजनाओं-परियोजनाओं के शिलान्यास-उद्‌घाटन में पंप हाउस से लेकर सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य केंद्र, बिजली घर, जलघर, नहरी पुल, पार्किंग, हॉस्टल, स्कूल भवन, चिल्ली झील, पेयजल सप्लाई, खेल मैदान, रेस्ट हाउस, मारकंडा नदी पुल, मेगा फूड पार्क, स्पेशल होम, बस स्टैंड, किसान रेस्ट हाउस समेत अन्य कार्यों को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दी। सबसे ज्यादा जींद को 145.73 करोड़ की 33, रोहतक को 132 करोड़ की 18, फतेहाबाद को 52.59 करोड़ की 1, सिरसा को 41.96 करोड़ की 11, नूंह को 16.55 करोड़ की 1, रेवाड़ी को 117.42 करोड़ की 8, सोनीपत को 47.58 करोड़ की 7, भिवानी को 9.88 करोड़ की, दादरी को 25.53 करोड़ की 6, कैथल में 20.84 करोड़ की 6, कुरुक्षेत्र में 43.02 करोड़ की 6, पानीपत में 59.85 करोड़ 6, करनाल को 15.72 करोड़ की 5, हिसार को 87.71 करोड़ की 5-5 योजनाएं मिली हैं। झज्जर को 332.34 करोड़ की 3, पंचकूला को 4.83 करोड़ रुपए, यमुनानगर को 19.67 करोड़ रुपए की दो-दो योजनाएं मिली हैं। महेंद्रगढ़, अम्बाला व फरीदाबाद को एक-एक योजनाएं मिली।

जींद को 33 परियोजनाएं

जींद को 145.73 करोड़ रुपये की 33 विकासात्मक परियोजनाएं हासिल हुई हैं। उन्होंने 27.82 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 117.91 करोड़ रुपये की 24 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। परियोजनाओं में सिवाना माल में बने नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेढा माजरा गांव में 33 केवी क्षमता के बिजली घर आदि शामिल हैं। 

रोहतक को 18 प्रोजेक्ट

रोहतक वासियों को 132 करोड़ रुपये की 18 परियोजनाओं को समर्पित किया। उन्होंने 24.12 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 107.89 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

सिरसा - 11 प्रोजेक्ट

सिरसा वासियों को 41.96 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाएं मिलीं। सीएम ने 22.25 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 19.71 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

नूंह को 10 परियोजनाएं

नूंह जिले में 16.55 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें आयुष विंग केंद्र, फिरोजपुर झिरका, बाई में पीएचसी, तावडू खण्ड के विभिन्न स्कूलों में 36 अतिरिक्त कक्षा कक्ष (एसीआर)आदि शामिल हैं।

भिवानी को 9.88 करोड़

सीएम ने भिवानी जिले में 9.88 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं चरखी दादरी को 25.53 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं को समर्पित किया।

पानीपत को 59.85 करोड़

सीएम ने पानीपत को 59.85 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाएं समर्पित की। 56.85 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें गांव बापोली, चुलकाना और राणा माजरा में जल आपूर्ति का विस्तार और सीवरेज योजना प्रदान करना, गांव भालसी, इसराना में नए स्टेडियम का निर्माण, गांव वैसर, इसराना में नया स्टेडियम का निर्माण, पानीपत (जीटी रोड एनएच -44) धरौपतो एनएच-709 का 4 लेनिंग का कार्य शामिल है।

फतेहाबाद को 15 प्रोजेक्ट

फतेहाबाद को 52.59 करोड़ की 15 परियोजनाओं की सौगात मिली। 27.53 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 25.06 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

रेवाड़ी को मिले 8 प्रोजेक्ट

रेवाड़ी में 117.42 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाओं को समर्पित किया। 87.12 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन और 30.30 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। 

सोनीपत को 7 परियोजनाएं

सोनीपत वासियों को 47.58 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मिलीं। सीएम ने 4.70 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं का उद्घाटन और 42.88 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

कैथल को 6 परियाेजनाएं

कैथल वासियों को 20.84 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाएं मिलीं। 17.59 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं का उद्घाटन और 3.25 करोड़ रुपये की एक परियोजना का शिलान्यास किया।

करनाल को 15.72 करोड़

मुख्यमंत्री ने करनाल जिले के लिए 15.72 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन किया, इनमें कमालपुरा में सामुदायिक केंद्र, खण्ड निसिंग के गांव जांबा में स्टेडियम, सेक्टर-16 में सामुदायिक केंद्र भवन, गांव बरसात में आवासीय क्वार्टर सहित पीएचसी का निर्माण और जुंडला में 33 केवी सब स्टेशन शामिल है।

कुरुक्षेत्र को 6 प्रोजेक्ट

कुरुक्षेत्र को 43.02 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाएं मिलीं। 33.98 करोड़ की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन और 9.04 करोड़ की 2 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

गुरुग्राम को 72 करोड़

गुरुग्राम जिले के लोगों को 72.72 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं की सौगात दी है। इनमें 18.13 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन और 54.59 करोड़ रुपये की 2 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

पलवल को 88 करोड़

मुख्यमंत्री ने पलवल जिला के पांच गांव औरंगाबाद, दीघोट, भिडूकी, सौदहंद व खांबी में महाग्राम योजना के तहत सीवर बिछाने व पेयजल आपूर्ति में बढ़ोतरी के कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों पर 88.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

हिसार को 87 करोड़

मुख्यमंत्री ने हिसार जिले के लोगों को 87.71 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाएं समर्पित की। इनमें 78.67 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 9.04 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

पंचकूला यमुनानगर को 42.41 करोड़

मुख्यमंत्री ने पंचकूला, यमुनानगर जिले को 42.41 करोड़ रुपये की दो-दो परियोजनाओं को समर्पित किया। पंचकूला में 4.83 करोड़ रुपये की लागत से खंगेसरा से जसवंतगढ़ तक लिंक रोड का उद्घाटन तथा एमडीसी, सेक्टर -6, पंचकूला में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है।

महेंद्रगढ़ अम्बाला, फरीदाबाद को एक-एक परियाेजना

मुख्यमंत्री ने आज महेंद्रगढ़, अम्बाला और फरीदाबाद के लिए 59.19 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें अम्बाला जिले में 27.86 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित छप्पर-अधोया रोड पर गांव कूलपुर में अम्बाला-सहारनपुर सेक्शन पर दो लेन आरओबी का उद्घाटन तथा महेंद्रगढ़ के गांव सिहमा में 17.49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास और जिला फरीदाबाद में सेक्टर -59 में 13.84 करोड़ रुपये की लागत से 66 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास शामिल हैं।

झज्जर को सर्वाधिक 332 करोड़ के प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री ने झज्जर जिले के लोगों को 332.34 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं को समर्पित किया। इनमें 27 करोड़ रुपये की 2 परियोजना का उद्घाटन और 305.34 करोड़ रुपये की 1 परियोजना का शिलान्यास शामिल है। उद्घाटन परियोजनाओं में झज्जर कोसली रोड (एसएच -22) क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण और किला मोहल्ला, बहादुरगढ़ में सामुदायिक केंद्र शामिल है।

हरियाणा में 7.50 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी वैक्सीन, अब हफ्ते में 2 दिन मेगा वैक्सीनेशन ड्राइवहरियाणा में 7.50 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी वैक्सीन, अब हफ्ते में 2 दिन मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव

Comments
English summary
CM manohar lal khattar Foundation stone and inauguration of 163 schemes worth Rs 1411 crore in the haryana state
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X