keyboard_backspace

सीएम भूपेश बघेल के रेडियो-वार्ता लोकवाणी कार्यक्रम ने छुए कई आयाम, लोगों ने की तारीफ

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( cm bhupesh baghel ) के द्वारा शुरू की गई रेडियो-वार्ता लोकवाणी ( radio tak lokvani ) लोकप्रियता के नए आयाम को छू रही है। यह कार्यक्रम समाज के हर वर्ग की भावनाओं से अवगत होने, उनके सवालों का जवाब देने और अपने विचार साझा करने के लिए शुरू किया गया है। आकाशवाणी ( aakashwani ) के सभी केंद्रों से प्रसारित होने वाली इस रेडियो-वार्ता की 13 कड़ियां प्रसारित हो चुकी हैं। 14 वीं कड़ी का प्रसारण नये साल में 10 जनवरी को होगा।

cm bhupesh baghel radio talk lokvani is being heard in villages

लोकवाणी का प्रसारण हर माह के दूसरे रविवार को सुबह 10.30 से 11 बजे तक किया जाता है। इसके अलावा इसे विभिन्न एफएम चैनलों तथा क्षेत्रीय टीवी न्यूज चैनलों पर भी प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लोगों का मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ सीधा संवाद होता है।

रेडियो-वार्ता की अलग-अलग कड़ियां अलग-अलग विषयों पर आधारित होती हैं। इन विषयों पर आम लोगों से सवाल एवं सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं, जिन्हें कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 02 और 03 पर निर्धारित तिथियों में रिकार्ड करा सकता है।

लोकवाणी का पहला प्रसारण 11 अगस्त 2020 से शुरु हुए था, जिसके बाद से लेकर अब तक कृषि तथा ग्रामीण विकास, शिक्षा और युवा, स्वास्थ्य एवं मातृ-शक्ति, नगरीय विकास का नया दौर, आदिवासी विकास-हमारी आस, सेवा का एक साल, बालमन और तनाव (परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम), महिलाओं को बराबरी का अवसर, न्याय योजनाएं नयी दिशाएं जैसे विषयों का प्रसारण हो चुका है।

इसके अलावा समावेशी विकास-आपकी आस, नवा छ्त्तीसगढ़- हमर विकास-मोर कहानी, बालक बालिकाओं की पढ़ाई-खेलकूद और भविष्य, छत्तीसगढ़ सरकार दो वर्ष का कार्यकाल जैसे विषयों पर रेडियो-वार्ता का प्रसारण हो चुका है।

छत्तीसगढ़ की एक बहुत बड़ी जनसंख्या वनक्षेत्रों में निवास करती है, जहां रेडियो के अलावा संचार का और कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में लोकवाणी के रेडियो प्रसारण के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं और नीतियों की जानकारियां सीधे उन दुर्गम क्षेत्रों तक भी पहुंच रही हैं। इन क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग न केवल अपने मुख्यमंत्री से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि सीधे उनसे सवाल भी कर रहे हैं, कि छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर उनकी सोच और आगामी कार्ययोजना क्या है।

शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक भी आम लोगों से सीधे मुख्यमंत्री को प्राप्त होता है। इस कार्यक्रम की प्रतीक्षा शहरी क्षेत्र के लोगों को भी होती है, क्योंकि लोकवाणी मुख्यमंत्री से संवाद स्थापित करने का बेहतर मंच भी है। प्रत्येक कार्यक्रम के आखिर में इस बात की उद्घोषणा की जाती है कि अगली कड़ी किस विषय पर आधारित रहेगी, ताकि लोग आकाशवाणी के माध्यम से अपने विचार और सुझाव रिकार्ड करवा सकें।

आम लोगों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगरपालिकाओं के जनप्रतिनिधियों को भी इस कार्यक्रम की प्रतीक्षा रहती है, क्योंकि उन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल पाती है। अनेक निकायों तथा सार्वजनिक स्थलों पर इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना जाता रहा है।

कोविड काल के दौरान जब इस तरह के सामूहिक आयोजन बाधित हुए, तब भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ, उन्होंने अपने घर-परिवार के बीच इसका श्रवण जारी रखा। बलौदाबाजार जिले के ग्राम मगरचबा के आदिवासी किसान विष्णु पैकरा कहते हैं कि हम लोग लोकवाणी का हर प्रसारण सुनते हैं, चाहे घर पर हों या खेत पर। वे कहते हैं कि यह जानकर अच्छा लगता है कि सरकार किसानों और आदिवासियों की चिंता करती है।

जांजगीर की ग्यारहवीं की छात्रा मेघा कहती हैं कि लोकवाणी के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक समृद्धि के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिली। राज्य सरकार महिलाओं को शिक्षित करने और उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की इस रेडियो-वार्ता की सभी कड़ियों को जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट http://dprcg.gov.in/ में दस्तावेज के रूप में सहेजा गया है। वेबसाइट में इनकी ऑडियो फाइल के साथ-साथ ट्रांसक्रिप्ट फाइल भी उपलब्ध है। प्रसारित हो चुकी कड़ियों को वेबसाइट पर कभी भी पढ़ा और सुना जा सकता है।

English summary
cm bhupesh baghel radio talk lokvani is being heard in villages
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X