keyboard_backspace

यूपी: आम आदमी पार्टी का वादा- 2022 में जीतते ही पुरानी पेंशन होगी बहाल

Google Oneindia News

लखनऊ: साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। दिल्ली में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जिस वजह से लगातार AAP के बड़े नेता दोनों राज्यों का दौर कर वहां के मुद्दों को उठा रहे हैं। इसी क्रम में AAP के प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने शनिवार को पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया। साथ ही भरोसा दिलाया कि अगर AAP की सरकार बनती है तो फिर से पेंशन व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा।

AAp

प्रिंस सोनी ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन खत्म करके कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छीनने का काम किया है। पूरा जीवन सरकार की सेवा करने वाले कर्मचारियों को वृद्धावस्था में मिलने वाली पेंशन बंद करना, उनकी सेवा के साथ बुजुर्गों का भी अपमान है। 2005 से ही कर्मचारी इसके खिलाफ प्रदेशभर में आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार उन पर कोई ध्यान नहीं दे रही। इसके अलावा सरकार कर्मचारियों के पेंशन का पैसा शेयर मार्केट में लगा रही है। शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव की तरह सरकारी कर्मचारियों का भविष्य अनिश्चित हो गया है।

उन्होंने वादा किया कि अगर 2022 में आम आदमी की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कर्मचारियों की पेंशन बहाल की जाएगी। इसके अलावा संविदा और ठेके पर काम करने वाले लोगों को भी स्थायी कर दिया जाएगा। प्रिंस सोनी ने यूपी के जर्जर स्कूलों और अस्पतालों को भी लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जनता को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा देने में पूरी तरह से फेल हो गए हैं।

 आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का आरोप, कहा-मोदी सरकार ने स्कूल की जमीन BJP ऑफिस के लिए दे दी आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का आरोप, कहा-मोदी सरकार ने स्कूल की जमीन BJP ऑफिस के लिए दे दी

प्रिंस के मुताबिक यूपी में कभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की कुर्सी और मरीज के बेड पर कुत्ता बैठने की तस्वीरें वायरल होती हैं तो कभी हादसे के मुहाने पर खड़े भवनों में पढ़ते बच्चे नजर आते हैं। आप अब उत्तर प्रदेश की ये तस्वीर बदलना चाहती है। जिस वजह से उनकी पार्टी प्रदेश में विकास का दिल्ली मॉडल लागू करने को प्रतिबद्ध है। जनता के प्यार से इस दिशा में हमारे प्रयासों को लगातार बल मिल रहा है। आम आदमी पार्टी का भरोसा दिलाती है कि यूपी में हमारी सरकार आएगी तो यहां के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का दिल्ली की तर्ज पर कायाकल्प कराया जाएगा।

Comments
English summary
AAP promises - pension policy will be restored after win 2022 up election
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X