keyboard_backspace

कर्नाटक में सबूत मिल गया, वैक्सीन पर निजी अस्पतालों से कमीशन वसूल रही है BJP- आतिशी मार्लेना

कोरोना वायरस की वैक्सीन की कमी को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 31 मई: देश की राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उबरती हुई नजर आ रही है, लेकिन वैक्सीन का संकट अभी भी बरकरार है। कोरोना वायरस की वैक्सीन की कमी को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा कि भाजपा के विधायक कोरोना वायरस वैक्सीन पर निजी अस्पतालों से मोटा कमीशन वसूल रहे हैं, इसलिए राज्यों को वैक्सीन नहीं दी जा रही।

coronavirus

आप प्रवक्ता व विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा निजी अस्पतालों से 'भारी कमीशन' वसूल रही है। इसका सबूत कर्नाटक में सामने आया है। यह भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और रवि सुब्रमण्य से जुड़ा है। बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को सूर्या और उनके रिश्तेदार व कर्नाटक से विधायक रवि सुब्रमण्य पर वैक्‍सीन से पैसे बनाने का आरोप लगाया था। साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। कांग्रेस ने दोनों को सांसद और विधायक पद से हटाने की भी मांग की थी। हालांकि, भाजपा नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया था।

ये भी पढ़ें- दो अलग-अलग वैक्सीन से एंटीबॉडी पर क्या असर पड़ेगा? अब शुरू होगी मिक्स टीकों पर रिसर्चये भी पढ़ें- दो अलग-अलग वैक्सीन से एंटीबॉडी पर क्या असर पड़ेगा? अब शुरू होगी मिक्स टीकों पर रिसर्च

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर कथित लीक टेप के हवाले से आरोप लगाया था कि सुब्रमण्य ने कर्नाटक में निजी अस्पतालों से प्रति डोज 700 रुपये की रिश्वत ली। आतिशी ने कहा कि कथित 'कॉल रिकॉर्ड' में निजी अस्पताल ने साफ तौर पर कहा कि वह महंगा टीका लगा रहा है क्योंकि विधायक कार्यालय को मोटी रकम कमीशन के रूप में देनी होती है। आतिशी ने दावा किया कि इस संकट के समय में लोगों की जान की कीमत पर भाजपा 'टीका घोटाले' में शामिल है।

Comments
English summary
AAP MLA Atishi Marlena Targets BJP Over Coronavirus Vaccine
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X