keyboard_backspace

अभी तक सिर्फ 1.97% भारतीय को लगी टीके की दोनों डोज, यूपी सबसे फिसड्डी- रिपोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 1 मई: कोरोना वैक्सीन के मामले में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का प्रदर्शन सबसे बेहतर माना जा रहा है, जिसने अपनी आबादी के सबसे ज्यादा लोगों को अबतक कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगा दी है। जबकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक होने के बावजूद उत्तर प्रदेश ने अपनी आबादी के एक फीसदी लोगों को भी दोनों डोज नहीं लगा पाया है और कोविड वैक्सिनेशन के मामले में देश के सबसे बड़े आबादी वाले प्रदेश का प्रदर्शन सबसे खराब है।

UP is worst in terms of vaccination in the country, Ladakh is doing best

टीकाकरण में गुजरात सबसे आगे
न्यूज पोर्टल दि प्रिंट ने शुक्रवार तक के आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया है। इसने स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से कहा है कि ज्यादा आबादी वाले राज्यों में गुजरात ने अपने सबसे ज्यादा लोगों को अबतक टीकाकरण किया है। वहीं लक्षद्वीप और तमिलनाडु ने वैक्सीन की बर्बादी में सबको पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में जब शनिवार से देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया है, देश में इसकी स्थिति पर एक नजर डाल लेना जरूरी है। एक दिन पहले के आंकड़े के मुताबिक देश की आबादी के सिर्फ 1.97 फीसदी लोगों को ही दोनों डोज लग पाई थी। वहीं, 9.24 फीसदी आबादी को कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी थी। हालांकि, आरोग्य सेतु पर शनिवार को उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस संख्या में थोड़ा इजाफा हो चुका है। शनिवार शाम तक कुल 15,35,04,228 लोगों को कम से कम एक डोज लग चुकी थी। जिनमें से 2,72,53,395 व्यक्तियों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

लद्दाख ने एक चौथाई से ज्यादा आबादी को लगाया टीका
शुक्रवार तक के आंकड़ों के मुताबिक लद्दाख में 11 फीसदी लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी थी और 25 फीसदी लोगों को कम से कम एक डोज लग चुकी थी। इसी तरह गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों का भी प्रदर्शन बेहतर रहा है। गुजरात में 3.42 फीसदी लोगों को पूरी डोज पड़ चुकी है और 14.2 फीसदी को कम से कम एक डोज दी जा चुकी है। वहीं राजस्थान में 13.6 फीसदी लोगों को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है और 2.77 फीसदी लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- कोविड-19 के लक्षणों के बावजूद कई लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव क्यों आ रही है ?इसे भी पढ़ें- कोविड-19 के लक्षणों के बावजूद कई लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव क्यों आ रही है ?

यूपी के पास सबसे ज्यादा स्टॉक पड़ा है
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में राज्यों के पास अभी वैक्सीन के 1,06,08,207 डोज का स्टॉक पड़ा हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा डोज यूपी के पास है, जो कि 11,80,659 है। वहीं इसके बाद बिहार के पास 8,36,283 डोज पड़ा हुआ है।

Comments
English summary
So far, only 1.97 percent of Indians have received both vaccine doses, UP is the worst performer - report
For Daily Alerts
Related News
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X