पश्चिम बंगाल: सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत और 5 घायल, PM मोदी ने किया अनुग्रह राशि का ऐलान
नदिया, 28 नवंबर। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना में पांच लोग घायल हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हादसे पर दुख जताते हुए बताया कि नदिया जिले में सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकराने के बाद 18 लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात नदिया के हंसखाली के फूलबाड़ी में हुआ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के नादिया में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं, घायलों को भी 50,000 रुपए देने की घोषणा की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार पीड़ितों के परिजनों को हर आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: BJP नेता सुवेंदु अधिकारी बोले- मेरे काफिले पर 70 TMC समर्थकों ने किया हमला, दर्ज कराई शिकायत
PM Narendra Modi has announced an ex-gratia of Rs 2 lakhs each from PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to the road accident in Nadia, West Bengal. Rs 50,000 would be given to the injured: PMO pic.twitter.com/dDwQAdCuu2
— ANI (@ANI) November 28, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेज गति से आ रहे एक निजी वाहन ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा था कि उत्तर 24 परगना के बगदा से शव को लेकर 23 से अधिक लोग नवद्वीप श्मशान घाट की ओर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी हंसखली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया और हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक हादसा वाहन के तेज रफ्तार और घरे कोहरे के चलते हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनका इलाज जारी है।
Deeply pained at the reported death of 18 people and 5 others injured in Nadia District after the vehicle they were travelling in collided with a truck parked on the side of the road: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar
(file photo) pic.twitter.com/GFUxCFOMu8
— ANI (@ANI) November 28, 2021
निजी वाहन और ट्रक की टक्कर के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला, जबकि कुछ लोगों वाहन में बुरी तरह फंसे हुए थे। आसपास लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर तत्काल राहत कार्य चलाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घने कोहरे के कारण ड्राइवर को ट्रक नजर नहीं आया और सीधा तेज रफ्तार जाकर ट्रक से टकरा गया।