पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल मीडिया की गाड़ियों पर हमला
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए आज दूसरे चरण के वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के दौरान कई जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं। नंदीग्राम विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर यहां हमला हुआ है। सुवेंदु के काफिले में शामिल गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए हैं। जिसमें कुछ कारों के शीशे टूट गए हैं। काफिले में शामिल मीडिया की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया, मीडिया की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। भाजपा ने टीएमसी के लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। नंदीग्राम सीट पर भाजपा के सुवेंदु अधिकारी के सामने टीएमसी उम्मीदवार के तौर पर सीएम ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं। ऐसे में इस सीट पर माहौल में काफी तनाव देखने को मिल रहा है।

नंदीग्राम में मतदान के बीच काफिले पर हमले के बाद सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है। यहां कोई सुरक्षित नहीं है, मीडिया की गाड़ियां तक नहीं छोड़ी जा रही हैं। वेस्ट मिदनापुर से भी हिंसा की खबरें हैं। लोकल बीजेपी के तन्मय घोष ने आरोप लगाया है कि उनकी कार पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। इतना ही नहीं बीजेपी ने उनकी महिला एजेंट को पीटने का आरोप भी टीएमसी पर लगाया है। डेबरा में भी बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है।
30 सीटों पर हो रहा है मतदान
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में आज 30 सीटों पर लोग वोट डाल रहे हैं। जिन 30 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है, इनमें पश्चिमी मेदिनीपुर की नौ, साउथ 24 परगना की चार, बांकुरा की आठ और पूर्व मेदिनीपुर की नौ सीटें शामिल हैं। सबसे ज्यादा निगाहें नंदीग्राम सीट हैं। कहा जा रहा है इस सीट के नतीजे ममता बनर्जी और सुवेंदु के राजनीतिक भविष्य का फैसला करने वाले होंगे। ममता बनर्जी और सुवेंदु के अलावा लेफ्ट से यहां मीनाक्षी मुखर्जी प्रत्याशी हैं।
ये भी पढ़ें- जानिए क्यों खास है नंदीग्राम विधानसभा सीट