पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बंगाल: तृणमूल कांग्रेस ने सुष्मिता देव को राज्यसभा के लिए किया नामित

Google Oneindia News

कोलकाता, 14 सितंबर: तृणमूल कांग्रेस ने सुष्मिता देव को राज्यसभा के लिए नामित किया है। हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद टीएमसी में शामिल हुईं पूर्व सांसद सुष्मिता देव को अब टीएमसी राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि सुष्मिता देव कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ-साथ पार्टी की महिला विंग भी संभाल रही थी, लेकिन उन्होंने बिना कारण बताए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था। वहीं मंगलवार को टीएमसी ने अपने ट्वीट में उनको राज्यसभा के लिए नामित करने की जानकारी दी है।

Sushmita Dev

टीएमसी ने अपने ट्वीट में लिखा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और राजनीति में उनकी अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ममता बनर्जी की दृष्टि हमारे समाज को और अधिक हासिल करने में मदद करेगी! याद रहे है कि चुनाव आयोग ने कई राज्यों के लिए राज्यसभा के उपचुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और मध्य प्रदेश में राज्यसभा का उपचुनाव कराने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि तमिलनाडु के केपी.मुनुसामी और थिरु आर वैथिलिंगम, पश्चिम बंगाल में मानस रंजन भुनिया और असम के बिस्वजीत दैमारी ने इस्तीफा दे दिया है। इधर, भाजपा सांसद थावरचंद गहलोत ने भी इस्तीफा दे दिया, जो अब राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कांग्रेस सांसद राजीव साटव के निधन के बाद एक सीट खाली हुई है। वहीं पुडुचेरी में एन गोकुलकृष्ण आने वाले महीने अक्टूबर में रिटायर हो रहे हैं।

राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, 4 अक्टूबर को होगी वोटिंगराज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग

ऐसे में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित 5 राज्यों में राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव होना है, 5 राज्यों में तमिलनाडु की दो और पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक सीट शामिल है। 4 अक्टूबर को मतदान होना है। इसी दिन शाम तक नतीजे भी सामने आ जाएंगे।

Comments
English summary
mamata banerjee TMC nominates Sushmita Dev to Rajya Sabha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X