वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Varanasi : बोटिंग करते समय इंजन में फंस गई महिला की साड़ी, इलाज के दौरान काटना पड़ा पैर

Varanasi में गंगा नदी में बोटिंग के दौरान नाव में लगे इंजन में फस गई महिला की साड़ी, इलाज के दौरान काटना पड़ा पैर

Google Oneindia News

वाराणसी, 28 जुलाई : वाराणसी जिले में दस दिन पूर्व गंगा नदी में नौका विहार करते समय एक महिला का पैर नाव में लगे इंजन में फंस गया। इंजन में पैर फंसने के बाद साड़ी काटकर महिला का पैर निकाला गया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उपचार के दौरान महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए पैर को काटना पड़ा। इस मामले में महिला के पति ने दो नाविकों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Varanasi Boating File Photo

इंजन का खुला हुआ था ढक्कन
वाराणसी जिले के तुलसीपुर में स्थित महालक्ष्मी अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ प्रशांत सहाय ने बताया कि बीते 17 जुलाई को वे अपने परिवार के साथ अस्सी घाट पर घूमने के लिए गए थे। इस दौरान गंगा नदी के किनारे नाव लगा कर बैठे नाव संचालक नौका विहार कराने की जिद करने लगे। उसके बाद परिवार संग डॉक्टर प्रशांत नौका पर सवार हो गए। नाव पर बैठने के बाद उन्होंने देखा कि नाव में लगे इंजन का ढक्कन खुला हुआ था। उन्होंने नाविकों से ढक्कन लगाने के लिए कहा लेकिन नाविक उनकी बात को अनसुना करते हुए ढक्कन नहीं लगाए। थोड़े समय बाद नौका विहार के दौरान सिंधिया घाट के सामने नाव डगमगा गई। नाव डगमगाते ही डॉक्टर प्रशांत की पत्नी विभा सहाय की साड़ी इंजन में फंस गई। इंजन में बुरी तरह साड़ी फसने के चलते साड़ी को काटना पड़ा। इस दौरान विभा सहाय के पैर में गंभीर चोट लग गई।

फ़ोटो के चलते हुई नाविकों की पहचान
घटना के बाद डॉ प्रशांत अपनी पत्नी को महमूरगंज में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए। पैर में गंभीर रूप से चोट लगने के चलते तेजी से इंफेक्शन फैल रहा था। जिसके चलते पैर काटकर महिला की जान बचाई गई। डॉ प्रशांत ने बताया कि घटना के दौरान उन्होंने अपने मोबाइल में नाविकों की फोटो बना ली थी। उसी फोटो के आधार पर उन्होंने नाविकों की पहचान की। इस बारे में भेलूपुर थाने की पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर शोलु और कृष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है।

गोरखपुर न्यूज: थाने में ही हो गई थानेदार की पिटाई,देखते रहे फरियादी,यह है सीएम सिटी की पुलिसगोरखपुर न्यूज: थाने में ही हो गई थानेदार की पिटाई,देखते रहे फरियादी,यह है सीएम सिटी की पुलिस

Comments
English summary
woman injured due to saree stuck in boat engine during boating
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X