वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कनाडा से 108 साल बाद काशी लौटीं मां अन्नपूर्ण की मूर्ति, आज CM योगी करेंगे प्राण प्रतिष्ठा

कनाडा से 108 साल बाद काशी लौटीं मां अन्नपूर्ण की मूर्ति, आज CM योगी करेंगे प्राण प्रतिष्ठा

Google Oneindia News

वाराणसी, 15 नवंबर: करीब 100 साल पहले भगवान शिव की नगर काशी से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा देवी की दुर्लभ मूर्ति वाराणसी पहुंच गई। आज यानी 15 नवंबर दिन सोमवार को मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर को भी भव्य रूप (दुल्हन की तरह) से सजाया गया है। बताया जा रहा है कि मा अन्नपूर्णा की ये मूर्ति काशी विश्वनाथ मंदिर में ईशान कोण में स्थापित की जाएंगी।

Maa Annapurna returned to Kashi after 108 years from Canada, CM Yogi adityanath to do pran pratishtha

Recommended Video

CM Yogi ने Kashi Vishwanath मंदिर में की Maa Annapurna की मूर्ति की पुनर्स्थापना | वनइंडिया हिंदी

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माता अन्नपूर्णा की मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसके लिए मंदिर परिसर में सुबह से ही आयोजन शुरू हो गए है। बता दें, दिल्‍ली से चली रथयात्रा ने देर रात जौनपुर जिले की सीमा पर स्थित पिंडरा से वाराणसी में प्रवेश किया। रथयात्रा दुर्गाकुंड स्थित कूष्‍मांडा दरबार पहुंची, यहां मां अन्‍नपूर्णा कुछ समय विश्राम करेंगी और एकादशी के शुभ मुहूर्त में सजधज कर तैयार श्रीकाशी विश्‍वनाथ मंदिर पहुंचेंगी। बाबा के आंगन में ईशान कोण में बनाए गए मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्‍ठा की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 100 साल पहले चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की 18वीं सदी की ये दुर्लभ मुर्ति है, जो काशी से कनाडा पहुंच गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर कनाडा सरकार ने ये मूर्ति भारत को लौटा दी थी। माता अन्नपूर्णा की इस मूर्ति को पिछले दिनों कनाडा से वापस दिल्ली लाया गया और फिर इसे यूपी सरकार को सौंप दिया गया था। दिल्ली के जरिए माता अन्नपूर्णा की ये प्रतिमा वाराणसी के लिए दो दिन पहले रवाना कर दी गई थी। दिल्ली से वाराणसी तक, रास्ते में डेढ़ दर्जन से ज्यादा पड़ाव थे, जहां माता अन्नपूर्णा की मूर्ति लेकर जा रहे रथ का स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें:- चंद्रगुप्त को लेकर दिए सीएम योगी के बयान पर ओवैसी का तंज, कहा- हिंदुत्व एक नकली इतिहास की फैक्ट्रीये भी पढ़ें:- चंद्रगुप्त को लेकर दिए सीएम योगी के बयान पर ओवैसी का तंज, कहा- हिंदुत्व एक नकली इतिहास की फैक्ट्री

ऐसा बताया जा रहा है कि मां की प्रतिमा को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में विश्‍वनाथ धाम के प्रवेश द्वार पर उतार सजी हुई पालकी में रखा जाएगा। यहां से पालकी काशी विश्‍वनाथ मंदिर के गर्भगृह के ईशान कोण पर बनाए गए मंदिर आएंगी। विधि विधान से अनुष्‍ठान कर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए सुबह छह बजे से ही 21 अर्चक पूजन का कार्यक्रम शुरू करेंगे। प्रतिमा के साथ ही उन अन्‍य पांच विग्रहों की भी प्राण प्रतिष्‍ठा की जाएगी जिन्‍हें काशी विश्‍वनाथ मंदिर विस्‍तारीकरण के तहत निर्माण कारणों से हटाकर अन्‍यत्र सुरक्षित रखा गया था। करीब दस बजे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्‍ठा अनुष्‍ठान पूरा होगा।

Comments
English summary
Maa Annapurna returned to Kashi after 108 years from Canada, CM Yogi adityanath to do pran pratishtha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X