उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड में बारिश से चारधाम यात्रा मार्ग बाधित, हाईवे पर पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर, ये है पूरे प्रदेश का हाल

उत्तराखंड में बारिश से चारधाम यात्रा मार्ग बाधित, हाइवे बंद

Google Oneindia News

देहरादून, 22 सितंबर। उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चारधाम यात्रा मार्ग जगह-जगह बाधित है। गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। रुद्रप्रयाग में नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड आने की वजह से बंद हो गया है।मौसम के लिए 24 सितंबर तक यलो अलर्ट जारी हो गया है। ऐेसे में आने वाले दिनों में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का क्रम जारी रहेगा। इधर चारधामों में बर्फबारी और बारिश से ठंड बढ़ गई है।

रुद्रप्रयाग में नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड आने की वजह से बंद

रुद्रप्रयाग में नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड आने की वजह से बंद

रूद्रप्रयाग जिले में मौसम की पहली बर्फबारी के बाद अब बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। रुद्रप्रयाग में नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड आने की वजह से बंद हो गया है। जिले के तरसाली गांव के पास अचानक भूस्खलन के कारण पहाड़ों से भरभराकर मलबा नीचे गिरने लगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। मलबा साफ होने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही बंद

गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही बंद

गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ के पास बुधवार सांय साढ़े पांच बजे अचानक भारी भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो गई है। हाईवे के दोनों ओर बड़ी संख्या में यात्री फंस गए हैं। बीआरओ मार्ग को बहाल करने में जुटा है। इस स्थान पर मार्ग बंद होने से गंगोत्री धाम की यात्रा बार-बार प्रभावित हो रही है। यमुनोत्री हाईवे भी रानाचट्टी में भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया।

अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका

अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका

प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में इस दौरान भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

24 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश

24 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 22 सितंबर को देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के आसार हैं। 23 और 24 सितंबर को भी राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश होगी। इसके साथ ही गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है।

पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलबा गिरा

पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलबा गिरा

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में डाट पुलिया के समीप नया बस अड्डा मार्ग पर पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलबा गिरा, जिससे पांच घंटे यातायात बंद रहा। बुधवार को तड़के करीब पांच बजे पुनाड़ स्थित महादेव मंदिर के पीछे की तरफ से भारी भूस्खलन से बोल्डर सीधे नया बस अड्डा मार्ग पर जा गिरे। बोल्डरों से नए बस अड्डे के मार्ग किनारे निर्मित नगर पालिका के शौचालय को भी क्षति पहुंची है।

व्यास घाटी के सात गांवों में फंसे 62 लोगों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू

व्यास घाटी के सात गांवों में फंसे 62 लोगों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू

इधर व्यास घाटी के सात गांवों में फंसे 62 आदि कैलाश यात्री और स्थानीय लोगों का चिनूक, एलएच और एक निजी हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। ये लोग पूजा के लिए व्यास घाटी में गए थे लेकिन बारिश के चलते सड़क बंद होने के कारण वहीं फंस गए थे। जानकारी के अनुसार, चिनूक हेलीकॉप्टर से गुंजी से पिथौरागढ़ 32 लोग लाए गए। वहीं वायुसेना के एलएच हेलीकॉप्टर से गुंजी से धारचूला 14 लोग सुरक्षित निकाले। साथ ही तीसरे प्राइवेट हेलीकॉप्टर से 16 लोगों का रेस्क्यू किया गया। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बीआरओ की तवाघाट.लिपुलेख सड़क मलघाट में दो हफ्ते से बंद है। इस कारण व्यास घाटी के गांवों में 62 से बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष और बच्चे फंस गए थे।

ये भी पढ़ें-CM धामी का दिल्ली दौरा, अमित शाह समेत हाईकमान के सामने रखी रिपोर्ट, मंत्रिमंडल के चेहरों का तय होगा भविष्यये भी पढ़ें-CM धामी का दिल्ली दौरा, अमित शाह समेत हाईकमान के सामने रखी रिपोर्ट, मंत्रिमंडल के चेहरों का तय होगा भविष्य

English summary
Chardham Yatra route disrupted due to rain in Uttarakhand, boulders falling from the hill on the highway, this is the condition of the entire state
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X