उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड:रुड़की में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान पथराव के मामले में अब तक 11 लोग गिरफ्तार

भगवानपुर के डाडा जलालपुर में दो समुदाय के बीच हुए विवाद

Google Oneindia News

देहरादून, 18 अप्रैल। उत्तराखंड के रुड़की में भगवानपुर इलाका के डाडा जलालपुर में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में दो समुदायों के लोगों के बीच भारी पथराव के मामले में पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। हरिद्वार के एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पूरे क्षेत्र में अब स्थिति कंट्रोल में है। साथ ही सभी लोगों के साथ बातचीत कर मामले को सुलझा लिया गया है।

दर्जन भर हुए घायल

दर्जन भर हुए घायल

शनिवार को हनुमान जयंती जुलूस और शोभायात्रा के दौरान दर्जन भर लोग घायल हो गए थे। इस दौरान पथराव की सूचना पर भगवानपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला। साथ ही आसपास के थानों में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील

सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील

एसएसपी ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। एसएसपी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम हनुमान जयंती जुलूस के दौरान कुछ लोगों के द्वारा पथराव किया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया इस मामले में 11 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। साथ ही लोगों से बार-बार अपील की है कि वे सौहार्द और भाईचारा बनाए रखें।

जमकर हुआ विवाद

जमकर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि शोभा यात्रा के दौरान किसी बात पर बहस हो गई थी। कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया देखते देखते गांव में बवाल हो गया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। शोभायात्रा में पथराव की खबर मिलते ही बीजेपी नेता और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने शोभायात्रा पूरा करने की मांग की। फिर पुलिस की देखरेख में यात्रा को पूरा करवाया गया है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी यहां से लड़ेंगे चुनाव, जानिए क्यों खास है ये सीटये भी पढ़ें-उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी यहां से लड़ेंगे चुनाव, जानिए क्यों खास है ये सीट

English summary
uttarakhand haridwar roorkee the case of stone pelting during the procession of Hanuman Janmotsav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X