उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड में कई दिन से जारी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए उत्तराखंड के लोगों का धन्यवाद किया। बीते तीन दिन से त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम पद से हटने की चर्चा थी। इसके बाद बुधवार को पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी।

tsr

लाइव ब्लॉग

Recommended Video

    Uttrakhand Political Crisis : JP Nadda से मिले CM Trivendra Singh Rawat | वनइंडिया हिंदी

    Newest First Oldest First
    4:15 PM, 10 Mar

    तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
    12:57 PM, 10 Mar

    उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैं पार्टी का ऐसा कार्यकर्ता हूं जो छोटे से गांव से आया हूं। मैंने कभी नहीं सोता था कि मैं यहां तक पहुंचूंगा। उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी हाईकमान, पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद कहा।
    11:29 AM, 10 Mar

    तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए सीएम, पार्टी हाईकमान ने लगाई मुहर
    11:23 AM, 10 Mar

    तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के अगले सीएम हो सकते हैं, हालांकि पार्टी ने अभी ऐलान नहीं किया है।
    11:12 AM, 10 Mar

    विधायक दल की बैठक शुरू

    विधायक दल की बैठक शुरू
    देहरादून में पार्टी मुख्यालय पर उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू, विधायक सुरेश राठौड़ बोले- बैठक में तय होगा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा
    11:02 AM, 10 Mar

    एक्टिव केस 1,84,598

    कोरोना के केस बढ़कर हुए 1,12,62,707, अभी तक 1,09,20,046 मरीज ठीक, पिछले 24 घंटों में ठीक हुए 20,652 मरीज, देश में फिलहाल एक्टिव केस 1,84,598
    9:39 AM, 10 Mar

    रमेश पोखरियाल 'निशंक'

    देहरादून में होने वाली उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक'
    7:15 AM, 10 Mar

    मुझे नहीं लगता है कि जो एक साल का वक्त है इसमें BJP कोई अच्छी सरकार देगी: हरीश रावत,
    7:15 AM, 10 Mar

    त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनकल्याण का कोई काम नहीं किया था। बीजेपी ने स्वयं मान लिया कि उन्होंने उत्तराखंड को 4 साल एक निकम्मी सरकार दी: हरीश रावत, कांग्रेस
    7:15 AM, 10 Mar

    बीजेपी ने इसलिए सीएम बदलने का फैसला किया क्योंकि त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे के साथ वो चुनाव लड़ने नहीं जा सकते थे: हरीश रावत, कांग्रेस
    5:20 PM, 9 Mar

    मैं अपना त्याग पत्र राज्यपाल को सौंप कर आया हूं। कल BJP मुख्यालय पर 10 बजे पार्टी विधानमंडल दल की बैठक है। सभी विधायक वहां मौजूद रहेंगे: त्रिवेंद्र सिंह रावत, BJP
    4:52 PM, 9 Mar

    पार्टी ने संयुक्त रूप से ये निर्णय लिया कि अब किसी और को सीएम पद पर मौका देना चाहिए, तो मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया: त्रिवेंद्र सिंह रावत
    4:46 PM, 9 Mar

    बीजेपी में ही यह संभव था कि एक छोटे से गांव के पार्टी कार्यकर्ता को सीएम बना दिया जाए। 4 साल मुझे सेवा करने का मौका दिया: त्रिवेंद्र रावत
    4:45 PM, 9 Mar

    भाजपा विधायक दल की बैठक कल सुबह 10 बजे पार्टी दफ्तर पर होगी: त्रिवेंद्र सिंह रावत
    4:44 PM, 9 Mar

    कभी सोचा नहीं था कि इतने बड़े पद पर पहुंच जाऊंगा। ये सिर्फ बीजेपी में ही संभव है। अब किसी और को मौका मिलना चाहिए: त्रिवेंद्र रावत
    4:41 PM, 9 Mar

    उत्तराखंड का सीएम बनना मेरा परम सौभाग्य रहा, छोटे से गांव से निकल कर मुख्यमंत्री पद तक पहुंचा: इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत
    4:36 PM, 9 Mar

    त्रिवेंद्र रावत मार्च 2017 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने थे। करीब चार साल तक वो सीएम पद पर रहे।
    4:34 PM, 9 Mar

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा।
    4:29 PM, 9 Mar

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं।
    4:21 PM, 9 Mar

    भाजपा जिसे चाहे सीएम बनाए लेकिन वो उत्तराखंड की जनता को धोखा नहीं दे पाएंगे, 2022 में किसी कीमत उनकी वापसी नहीं होगी: हरीश रावत
    4:18 PM, 9 Mar

    उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है कि सीएम को बदला जाना बताता है कि भाजपा आलाकमान भी इस सरकार को फेल मान रहा है।
    4:04 PM, 9 Mar

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेंगे। हालांकि वो इस्तीफा देंगे या नहीं, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं है।
    3:57 PM, 9 Mar

    देहरादून में काफी सियासी हलचल देखी जा रही है। भाजपा के कई नेता सीएम हाउस पर पहुंचे हैं।
    3:56 PM, 9 Mar

    त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम को राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात करेंगे।
    3:46 PM, 9 Mar

    बीजेपी विधायक धन सिंह रावत हेलिकॉप्टर से श्रीनगर से देहरादून पहुंचे हैं। वो सीएम हाउस पहुंचे चुके हैं।
    3:45 PM, 9 Mar

    उत्तराखंड विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 70 है। भाजपा के पास 57 विधायकों का समर्थन है।
    3:43 PM, 9 Mar

    त्रिवेंद्र सिंह रावत के पहले तीन बजे प्रेस वार्ता करने की बात कही जा रही थी लेकिन साढ़े तीन तक उनकी प्रेस वार्ता शुरू नहीं हो सकी है।
    3:40 PM, 9 Mar

    उत्तराखंड में नए सीएम के नाम को लेकर भी कई नाम चर्चा में हैं। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, लोकसभा सांसद अजय भट्ट, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के नाम सीएम के लिए रेस में बताए जा रहे हैं।
    3:40 PM, 9 Mar

    उत्तराखंड के गठन के बाद से ही यहां की राजनीति में ये खास बात रही है तो नारायण दत्त तिवारी को छोड़कर वहां बीजेपी या कांग्रेस किसी भी पार्टी का मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है।
    3:40 PM, 9 Mar

    उत्तराखंड में चुनावी वर्ष है इसलिए नेताओं का राष्ट्रीय नेताओं से मिलना सामान्य प्रक्रिया है। मुख्यमंत्री जी दोपहर 3 बजे के आसपास खुद मीडिया से बात करेंगे और अगले कदम की जानकारी देंगे सभी 57 विधायक उनके साथ हैं: मुन्ना सिंह चौहान, बीजेपी
    READ MORE

    ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच अजीब मुसीबत में फंस चुका है भाजपा नेतृत्वये भी पढ़ें- उत्तराखंड: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच अजीब मुसीबत में फंस चुका है भाजपा नेतृत्व

    Comments
    English summary
    uttarakhand cm trivendra singh rawat press conference
    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
    For Daily Alerts
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X