उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UKPSC: पटवारी के बाद अब AE-JE पेपरलीक, पुराने गिरोह ने ही किया पेपरलीक, कुछ नए चेहरे हुए बेनकाब

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं अवर अभियंता, जेई और सहायक अभियंता, एई का पेपरलीक करने के मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। एसआइटी ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Google Oneindia News

UKPSC haridwar s i t After Patwari, now AE-JE paper leak old gang did new faces exposed

उत्तराखंड में पेपर लीक प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में धांधली की बात खुलकर सामने आ रही है। पहले पटवारी और अब अवर अभियंता, जेई और सहायक अभियंता, एई का पेपरलीक करने के मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

एसआइटी ने कनखल थाने में नौ आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर इस प्रकरण में जांच कर रही एसआइटी ने कनखल थाने में नौ आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रितु समेत छह आरोपित जेल में हैं। पटवारी पेपरलीक कराने वाले गिरोह ने ही एई, जेई पेपर लीक कराया था। जांच में सामने आया हे कि आयोग के अतिगोपन अनुभाग-तीन में कार्यरत अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ही इस मामले में मास्टरमाइंड थी। जो कि पटवारी मामले में जेल में बंद है। था। संजीव चतुर्वेदी के साथ एक अन्य अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार और राजनीति से जुड़ा एक व्यक्ति संजय धारीवाल, एक शिक्षक राजपाल ने 5 लोगों के साथ मिलकर एई-जेई का पेपर लीक कराया था।

Recommended Video

Joshimath के बाद अब Rudraprayag-Karnaprayag के घरों में दरारें, देखें डरावनी फोटो | वनइंडिया हिंदी

4384 अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में

राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से छह साल बाद 2021 में कनिष्ठ अभियंता (जेई) के 735 पदों के लिए परीक्षा की भर्ती निकाली गई थी। 26 नवंबर 2021 से 17 दिसंबर 2021 तक परीक्षा के फार्म भरे गए थे। जबकि 2022 में परिणाम घोषित किया गया था। सात से दस मई 2022 तक जेई की परीक्षा कराई गई थी। लिखित परीक्षा में 3853 अभ्यर्थी सफल हुए थे। वहीं सहायक अभियंता (एई) के 166 पदों के लिए 01 से 21 सितंबर 2021 तक आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। आयोग की ओर से हरिद्वार, रुड़की समेत प्रदेश के 19 परीक्षा केंद्रों पर 23 से 26 अप्रैल 2022 तक परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा में 531 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। आयोग की ओर से सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही थी, जिससे 4384 अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में है। इसके साथ ही आयोग की औैर से कराई गई परीक्षाएं एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

ये भी पढ़ें-Uttarakhand: पटवारी पेपर लीक से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लिया सबक, परीक्षा को लेकर उठाया गया ये कठोर कदमये भी पढ़ें-Uttarakhand: पटवारी पेपर लीक से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लिया सबक, परीक्षा को लेकर उठाया गया ये कठोर कदम

Comments
English summary
UKPSC: After Patwari, now AE-JE paper leak, only old gang did paper leak, some new faces exposed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X