उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड में कांग्रेस की थीम उत्तराखंडी स्वाभिमान, चारधाम, चार काम के पीछे क्या है रणनीति, जानिए

कांग्रेस कैंपेन थीम उत्तराखंडी स्वाभिमान, चारधाम, चार काम

Google Oneindia News

देहरादून, 24 जनवरी। उत्तराखंड में कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए अपना कैंपेन थीम, कैंपेन सांग उत्तराखंडी स्वाभिमान, चारधाम, चार काम का विमोचन किया। इस दौरान पार्टी के इंटरनेट मीडिया के व्हाट्सएप प्रोग्राम को भी लांच किया गया। कांग्रेस ने अपनी थीम में युवाओं, रोजगार, स्वास्थ सुविधा और गरीब परिवारों पर फोकस किया है। खास बात ये है कि इस थीम में कांग्रेस ने चार धाम का जिक्र किया है। जिससे साफ है कि कांग्रेस इस बार हिंदूत्व के मुद्दे पर फोकस कर रही है।

 The theme of Congress in Uttarakhand is Uttarakhandi Swabhiman, Chardham, what is the strategy behind the four works, know

उत्तराखंड कांग्रेस का चुनावी कैंपेन अभियान व गीत लांच
सोमवार को देहरादून में कांग्रेस ने अपना उत्तराखंड कांग्रेस का चुनावी कैंपेन अभियान व गीत लांच किया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहे। कांग्रेस ने अपने चुनावी कैंपेन अभियान उत्तराखंडी स्वाभिमान, चारधाम चार काम में वादा किया है कि 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपये की स्वावलंबन राशि देने के साथ कांग्रेस उत्तराखंड में बदलाव के लिए तैयार है। साथ ही कांग्रेस स्वास्थ्य सुविधाएं हर गांव - हर द्वार के माध्यम से उत्तराखंड में जर्जर हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को बेहतर बनाएगी, इसके लिए कांग्रेस तत्परता से काम करने का वादा कर रही है। इसके साथ ही कांग्रेस ने युवाओं और रोजगार पर फोकस करते हुए सरकार आने पर 4 लाख युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया है। हालांकि अभी कांग्रेस का घोषणा पत्र सामने नहीं आया है। लेकिन कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वह अपने घोषणा पत्र में इन सभी मुद्दों को शामिल करने जा रही है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला, उन्होंने घोषणा की कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर एलपीजी सिलिंडर की कीमत 500 रुपये के पार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी पर मोदी सरकार खामोश है।रज्य में बेरोजगारी का इंडेक्स राष्ट्रीय बेरोजगारी से ज्यादा है। यहां जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया। लेकिन बदले में तीन मुख्यमंत्री, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और मंहगाई मिली।

हिंदूत्व के मुद्दे को छूने की कोशिश

खास बात ये है कि उत्तराखंडी स्वाभिमान, चारधाम चार काम के जरिए कांग्रेस ने चार धाम के जरिए हिंदूत्व के मुद्दे को छूने की कोशिश की है। ​भाजपा की सरकार में कांग्रेस ने देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाने की घोषणा की थी। लेकिन चुनाव से पहले भाजपा ने देवस्थानम बोर्ड को भंग कर बैकफुट पर आ गई। लेकिन अब कांग्रेस चारधाम के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी, इसके साथ ही हिंदूत्व के मुद्दे पर भी कांग्रेस वोट खींचने की कोशिश करेगी। बता दें कि चुनाव अभियान की कमान संभाल रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहले ही दिन से हिंदूत्व के मुद्दे को लपकने की कोशिश कर रहे हैं। पहले प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को गणेश अवतार में दिखाना उसके बाद ​केदारनाथ पुर्ननिर्माण और दूसरे मुद्दों पर भाजपा को घेरना हरीश रावत की चुनावी रणनीति का हिस्सा रहा है।

भाजपा का पलटवार, अपने राज्य में लागू करवाए पहले कांग्रेस
कांग्रेस के चुनावी गीत और थीम को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बयान जारी कर कहा कि जिस पार्टी के मुख्यमंत्री खुले आम कैमरे पर उत्तराखंड को लूटने का लाइसेंस देते पकड़े गए हों वह अब बड़ी बेशर्मी से 'चार धाम चार काम' के नारे दे रहे हैं। मदन कौशिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के जो प्रवासी नेता अपने घोषणापत्र में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने, बेहतर स्वास्थ्य सुविदा, रोजगार वृद्धि और अन्य हवा हवाई दावे कर के गए हैं, उन्हे सबसे पहले इन तमाम वादों को सबसे पहले अपने-अपने राज्य की कांग्रेस सरकारों में लागू करके दिखाना चाहिए। मदन कौशिक ने राज्य की जनता को चेताते हुए कहा कि अपने घोषणा पत्र कार्यक्रम में एक दूसरे को टोपी पहनाते नज़र आने वाले यही कांग्रेसी जल्दी ही देवभूमि की राष्ट्रवादी जनता को टोपी पहनाने की कोशिश करते नज़र आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कल तक सांप-नेवले, उज्याडु बैल, लोकतन्त्र का हत्यारा और भी न जाने कौन-कौन सी उपमाओं से एक दूसरे को सुशोभित करने वाले नेता सत्ता के लालच में कांग्रेसी की डूबती नांव में सवार हैं। मदन कौशिक ने आगे कहा कि इनका उद्देश्य चार धामों की इस पवित्र भूमि में चार नहीं बल्कि एक ही काम को करना है और वह है भ्रष्टाचार के नए नए तरीकों से राज्य को लूटना। मदन कौशिक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को भी घेरते हुए पहले अपने राज्य में इन मुद्दों पर काम करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस में दर्जनों सीट पर बगावत, यमुनोत्री में दूसरे दावेदार ने लगाया टिकट के सौदे का आरोपये भी पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस में दर्जनों सीट पर बगावत, यमुनोत्री में दूसरे दावेदार ने लगाया टिकट के सौदे का आरोप

Comments
English summary
The theme of Congress in Uttarakhand is Uttarakhandi Swabhiman, Chardham, what is the strategy behind the four works, know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X