उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sitarganj Bus Accident: बीमार मां का सहारा और लाडली बेटी ने गंवाई जान, मौत से चंद मिनट पहले किया था फोन

सितारगंज बस दुर्घटना-एक छात्रा और शिक्षिका की मौत

Google Oneindia News

बाल दिवस पर पिकनिक मनाने गए स्कूली बच्चों के लिए सितारगंज हादसा ऐसा दर्द दे गया कि शायद ही वे कभी इस हादसे को भूल पाएंगे। सितारगंज में ट्रक की चपेट में आकर वैद्य राम सुधी सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा की शिक्षिका लता गंगवार और छात्रा ज्योत्सना ने हादसे में जान गंवा दी। दुर्घटना के बाद से ही लता गंगवार व ज्योत्सना की मौत से परिवार सदमे में है।

Sitarganj Bus hadsha Children day teacher student daughter lost life called a few minutes

लता अपने भाई व मां के साथ ही रहती थी

लता गंगवार लंबे समय से विद्यालय में पढ़ा रही थी। बस दुर्घटना में जान गंवाने वाली शिक्षिका लता गंगवार 10-15 वर्षों से शिक्षण कार्य में लगी थीं। इससे पहले वह एक अन्य स्कूल में पढ़ाती थीं। परिवार में पांच भाई बहनों में वह सबसे छोटी थी। जो कि अपनी बीमार मां का भी स्वास्थ्य खराब रहने के कारण देखभाल किया करती थी। लता का एक भाई दुबई में रहता है और दो बहनों का विवाह हो चुका है।लता अपने भाई व मां के साथ ही रहती थी। लता ही घर का खर्चा चलाती थी।

चंद मिनटों बाद मौत की खबर आ गई

यही हालत दुर्घटना में जान गंवाने वाली मासूम ज्योत्सना के परिजनों का भी है। मासूम की मां और पिता सदमे में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मासूम ज्योत्सना ने दुर्घटना से पांच मिनट पहले अपने पिता को फोन पर जल्द ही घर पहुंचने की बात की थी। लेकिन चंद मिनटों बाद मौत की खबर आ गई। ज्योत्सना के घर पर मां पिता और छोटा भाई हैं। ज्योत्सना पढ़ाई में काफी तेज थी, वह वैद्य राम सुधि सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पढ़ रही थी। बाल दिवस पर पिकनिक के लिए बच्चों से 100-100 रूपए इकट्ठा कराए गए थे। लेकिन वापसी में कुछ समय पहले ही बस हादसा हो गया। जिससे दो घरों में चीख पुकार मच गई।

दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के भी निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही सभी घायलों का सरकार की ओर से निशुल्क इलाज सुनिश्चित करने व दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के भी निर्देश दिये हैं।

बस अनियंत्रित होकर पलट गई

सोमवार को बाल दिवस के दिन स्कूली बच्चे पिकनिक मनाने निकले थे। नानकमत्ता से लौटते वक्त उसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई। जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक छात्रा और शिक्षिका की मौत हो गई। जिनकी पहचान ज्योत्सना और लता गंगवार के रूप में हुई। घटना में 20 से 25 बच्चे घायल भी हुए। जबकि बस में 51 बच्चे सवार बताए गए थे।

ये भी पढ़ें-Uttarakhand: बाल दिवस पर पिकनिक मनाने जा रहे थे बच्चे, बस पलटने से 2 की मौतये भी पढ़ें-Uttarakhand: बाल दिवस पर पिकनिक मनाने जा रहे थे बच्चे, बस पलटने से 2 की मौत

Comments
English summary
Sitarganj Bus Accident: Ailing mother's support and dear daughter lost her life, called a few minutes before her death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X