उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिजली का बिल जमा करवाने के नाम पर इस तरह डराया कि खाते से उड़ गए 10 लाख रूपए, आप भी रहें सावधान

ठगों द्वारा बिजली का बिल जमा के नाम पर लिंक भेज कर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है। पुलिस ने ऐसे एक शातिर अपराधी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। जिसने लिंक भेजकर खाते से 10 लाख रूपए निकाले थे।

Google Oneindia News
online fraud cyber deposit electricity bill 10 lakh rupees flew out account stf dehradun alert

अगर आपको बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर कोई कनेक्शन काटने और बिल जमा करने को कहे तो सावधान हो जाइए। ये शातिर साइबर क्रिमिनल हो सकते हैं। जो कि विभिन्न नम्बरों से कॉल कर खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताते हैं। साथ ही बिजली का बिल भुगतान न होने पर कनेक्शन कटने की बात कहते हैं और फिर पहले मोबाइल पर लिंक भेजकर QUICK SUPPORT एप डाउनलोड करवाकर 10 रुपये का पेमेन्ट रिचार्ज कराते हैं। इसके बाद फोन का एक्सेस प्राप्त कर आपके बैंक खाते को खाली कर देते हैं। उत्तराखंड में एसटीएफ की साइबर इकाई ने बिजली के बिल जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

धोखाधडी करने वाले गिरोह के सदस्य को राजस्थान से गिरफ्तार किया

उत्तराखंड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया की एसटीएफ के अधीन साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून उत्तराखण्ड द्वारा भारत के विभिन्न कोनो में बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर 10 लाख की धोखाधडी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने यह भी जानकारी दी की आरोपी की गिरफ्तारी के साथ क्रैडिट कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी करने के तरीके को पर्दाफाश हुआ है। जिन पर भविष्य में गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की जा सकती है।

बिजली का बिल जमा के नाम पर लिंक भेज कर लाखों रुपये की धोखाधडी

बताया कि ठगों द्वारा बिजली का बिल जमा के नाम पर लिंक भेज कर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है।
इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ, जिसमें शिकायतकर्ता रविकान्त उपाध्याय ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि खुद को बिजली विभाग से बताते हुए एक व्यक्ति ने विभिन्न नम्बरों से सम्पर्क कर बिजली का बिल जमा न होने की बात कहकर शिकायतकर्ता से QUICK SUPPORT एप डाउनलोड करवाकर लिंक भेजकर पीड़ित की पर्सनल जानकारी प्राप्त कर खाते से 9 लाख 93 हजार 994 रूपये की धनराशि निकाली। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने जब आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई तो खाता संख्या से लेकर मोबाइल नंबर सारी जानकारी फर्जी पाई। इसके बाद साक्ष्य जुटाए तो आरोपी की पहचान प्रभु राम खीचड़ पुत्र रणजीत निवासी ग्राम छाजूसर थाना रतननगर जनपद चुरु राजस्थान के रूप में हुई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ऑनलाईन बिजली के बिल का भुगतान करने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व ऑनलाईन बिजली के बिल का भुगतान करने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें । किसी भी प्रकार के ऑनलाईन भुगतान करने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें।

ये भी पढ़ें-ये भी पढ़ें-Haridwar: बहन के घर शादी में शामिल होने जा रहे भाई और तीन बच्चों की ट्रक की टक्कर से मौत, बाइक पर था परिवारये भी पढ़ें-ये भी पढ़ें-Haridwar: बहन के घर शादी में शामिल होने जा रहे भाई और तीन बच्चों की ट्रक की टक्कर से मौत, बाइक पर था परिवार

Comments
English summary
Be careful if someone pretending to be an employee of the electricity department asks you to disconnect the connection and deposit the bill. These can be vicious cybercriminals. Those who call from different numbers and call themselves officers of the Electricity Department. Along with this, they say that the connection will be disconnected if the electricity bill is not paid, and then they first download the QUICK SUPPORT app by sending a link on their mobile and make a payment recharge of Rs.10. After this they empty your bank account by getting access to the phone.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X