उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: जानिए, बैगपैक से किस तरह आसान होगी पोलिंग पार्टी की समस्या

ईवीएम मशीनों को दुर्गम स्थानों पर ले जाने के लिए हल्के वजन के वाटरप्रूफ बैग डिजाइन किए गए। भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों को पैन इडिया के रूप मे इसको मान्यता प्रदान की।

Google Oneindia News
 National Voters Day matdata diwas 2023 election commission evm vvpat polling party pack bag

उत्तराखंड में निर्वाचन विभाग ने पहाड़ों में विपरीत ​भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए एक पहल की जिसे अब भारत निर्वाचन आयोग ने अब पूरे देश में लागू किया है। जिसके लिए उत्तराखंड के सहायक निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर सम्मानित भी किया जा रहा है।

दोहरी चुनौतियों का सामना

दोहरी चुनौतियों का सामना

पहाड़ी राज्य होने के कारण मतदान दलों को ईवीएम को लाने और ले जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं कई बार पोलिंग पार्टी कई किमी दूर तक ईवीएम को लेकर जाती थी। ​जिससे मतदान कर्मियों को समस्याएं भी आती थी। इसके बाद लोकसभा के 2019 के चुनावों में पूरे देशभर के मतदान केंद्रों में VVPAT की शुरुआत की गई थी। जिसको ले जाने में भी मतदानकर्मियों को दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

हल्के वजन के वाटरप्रूफ बैग विशेष रूप से डिजाइन किए गए

हल्के वजन के वाटरप्रूफ बैग विशेष रूप से डिजाइन किए गए

इन सब समस्याओं को देखते हुए ACEO उत्तराखंड ने बैकपैक का समाधान लेकर आया, जिसे पहली बार 2019 के लोकसभा चुनावों में कुछ कठिन बूथों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया था, इस प्रयास की सफलता के बाद, इसे बिधान सभा 2022 में 7419 कठिन मतदान केंद्रो पर प्रयोग मे लाया गया। इन मशीनों को इन दुर्गम स्थानों पर ले जाने के लिए हल्के वजन के वाटरप्रूफ बैग विशेष रूप से डिजाइन किए गए थे।

सभी राज्यों को पैन इडिया के रूप मे इसको मान्यता

सभी राज्यों को पैन इडिया के रूप मे इसको मान्यता

इस पहल ने सभी मौसम की परिस्थितियों में कठिन पहाड़ी पगडंडियों पर ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षित आवाजाही की सुविधा प्रदान की। उत्तराखंड के सहायक निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि ईवीएम/वीवीपैट की संवेदनशीलता की दृष्टि से यह पहल बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी है। भारत निर्वाचन आयोग ने भी इसकी उपयोगिता को स्वीकार करते हुए इसे अपनाने के लिए सभी राज्यों को पैन इडिया के रूप मे इसको मान्यता प्रदान की है।

अवार्ड प्रदान किए जाने को सभी राज्यों से प्रस्ताव

अवार्ड प्रदान किए जाने को सभी राज्यों से प्रस्ताव

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2022 में विभिन्न निर्वाचनों के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उन्हें विभिन्न श्रेणी यथा जनरल अवार्ड, स्पेशल अवार्ड, नेशनल अवार्ड फोर गवर्नमेंट डिपार्टमेंट-एजेंसी, पीएसयू एवं वेस्ट स्टेट अवार्ड तथा नेशनल मीडिया अवार्ड प्रदान किए जाने को सभी राज्यों से प्रस्ताव मांगें गए थे।

Recommended Video

Lok Sabha Election को लेकर बोले Akhilesh Yadav, BJP हार सकती है 80 सीटें | वनइंडिया हिंदी
मतदाता दिवस पर अवार्ड प्रदान किया जाएगा

मतदाता दिवस पर अवार्ड प्रदान किया जाएगा

जिसके क्रम में उत्तराखण्ड राज्य से से मस्तू दास, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी को स्पेशल अवार्ड के लिए चयनित किया गया। EVM की विश्वसनीयता और मतदान की जागरूकता पर मस्तू दास ने कव्वाली भी लिखी जिसकी आयोग ने सराहना की। दास को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-Joshimath sinking: क्रेक मीटर ने दिए संकेत, कम हुई दरारें, जानिए क्या होता है ये मीटर, कैसे देता है जानकारी?ये भी पढ़ें-Joshimath sinking: क्रेक मीटर ने दिए संकेत, कम हुई दरारें, जानिए क्या होता है ये मीटर, कैसे देता है जानकारी?

Comments
English summary
National Voters Day matdata diwas 2023 election commission evm vvpat polling party pack bag
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X