उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड में चुनाव पर कोविड का साया, सीएम ने सार्वजनिक कार्यक्रम किए स्थगित, हरदा का वर्चुअली संवाद पर जोर

कोरोना का बढ़ता कहर, सियासी दलों ने बदली रणनीति

Google Oneindia News

देहरादून, 8 जनवरी। उत्तराखंड में ​विधानसभा का चुनावी शंखनाद हो गया है। एक तरफ कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार दूसरी तरफ चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का दवाब सियासी दलों के लिए ऐसे में दोनों तरह से राजनैतिक दलों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इसके लिए सभी सियासी दलों ने अब कोविड गाइडलाइन को फॉलो करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहल की है। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम में स्थगित कर दिए हैं।

https://hindi.oneindia.com/news/uttarakhand/before-going-to-the-elections-in-uttarakhand-the-dhami-government-took-these-big-decisions-prepari-657103.html

हरीश रावत वर्चुअली संवाद करेंगे शुरू

शनिवार को मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा ' कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आज के सारे कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं।' बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड रखना था। जिसमें तब और अब का जिक्र होने का दावा किया गया था। लेकिन कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी वर्चुअल मोड पर आ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुये जो गाइड लाइन्स दी गई हैं उसका पालन करते हुये मैंने तय किया है कि अब मैं भी वर्चुअल मीटिंग के सहारे अपनी भावनाएं व विचार जनता-जनार्दन के सामने पहुंचाऊंगा। साफ है इस बार का विधानसभा चुनाव कोविड के साये में होगा। इसके लिए आने वाले दिनों में चुनावी प्रचार-प्रसार नए रंग में नजर आऐंगे।

चुनाव में कोविड का साया
उत्तराखंड में 14 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जबकि 10 मार्च तक परिणाम घोषित हो जाएंगे। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने भी चुनाव की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि फिलहाल 15 जनवरी 2022 तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग स्थिति की समीक्षा करेगा और बाद में नए निर्देश जारी किए जाएंगे। ऐसे में साफ है कि चुनाव में कोविड का साया रहेगा। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा दो हजार पार हो गया है। पिछले सात दिन में संक्रमित मामलों में सात गुणा की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए शासन स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों की लगातार निगरानी की जा रही है। नई एसओपी के अनुसार प्रदेश में सभी तरह के सार्वजनिक समारोह पर भी 16 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। खुले या बंद स्थान पर विवाह समारोह की 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार लोगों के शामिल होने की ही अनुमति होगी। उत्तराखंड में प्रवेश के लिए उन लोगों को 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी, जिनको कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी हैं। अब आचार संहिता भी लागू है तो ऐसे में नियम ओर सख्त होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

महत्वपूर्ण तारीख

  • उत्तराखंड चुनाव 2022
  • अधिसूचना - 21 जनवरी
  • नामांकन की आखिरी तारीख -25 से 28 जनवरी
  • नामांकन की जांच - 29 जनवरी
  • नाम वापसी - 31 जनवरी
  • मतदान - 14 फरवरी
  • नतीजे - 10 मार्च

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में चुनाव में जाने से पहले धामी सरकार ने ​लिए ये बड़े फैसले, महिला वोटों को साधने की तैयारी

Comments
English summary
covid's shadow on elections in Uttarakhand, CM postpones public programs, Harda's emphasis on virtual dialogue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X