लालढांग-चिलरखाल मार्ग के लिए 6.13 करोड़ मंजूर, पहली किस्त के रूप में मिले 2 करोड़ रुपए
देहरादून। उत्तराखंड में गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडलों को आपस में जोड़ने वाले रामनगर-कालागढ़- चिलरखाल-लालढांग राजमार्ग के लालढांग-चिलरखाल हिस्से के सुदृढ़ीकरण के लिए 6.13 करोड़ रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही पहली किस्त के रूप में दो करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर कर दी है।

राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा लालढांग (हरिद्वार)-चिलरखाल (कोटद्वार) मार्ग लंबे समय से सुर्खियों में है। पूर्व में सरकार ने इस मार्ग का निर्माण लोनिवि से कराने का निर्णय लेते हुए उसे वन भूमि भी हस्तांतरित कर दी थी। बाद में जंगल से गुजरने वाली इस सड़क के मामले में पर्यावरणीय पेच फंस गया। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सरकार ने नए सिरे से इस सड़क के निर्माण के लिए कवायद की। इसका प्रस्ताव राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड के साथ ही राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को भेजा गया। सड़क निर्माण को लेकर कसरत अभी चल रही है।
टिहरी जिले के अंतर्गत कुंजापुरी के नजदीक हिंडोलाखाल में पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा। शासन ने इस सिलसिले में 1.53 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 61.59 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है।