उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी के मंत्री ने बलिया से भाजपा विधायक की तुलना कुत्ते से की

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर से अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने आगरा के ताजमहल के नाम को बदलकर राममहल करने का बयान दिया था। जिसके बाद सुरेंद्र सिंह की तुलना राजभर ने कुत्ते से कर डाली। राजभर से जब सुरेंद्र सिंह के बयान के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि एक पुरानी कहावत है हाथी चले बाजार, कुत्ता भौंके हजार।

om prakash

सम्मान पचा नहीं पा रहे हैं

राजभर के बयान पर पलटवार करते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का स्वभाव बोल रहा है, हकीकत में लोभ के लिए कहीं भी जाने का स्वभाव कुत्ते का होता है। ऐसे में राजनीतिक व आर्थिक लाभ के लिए कहीं भी चले जाना कुत्ते की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि शिवपाल और मायावती जहां भी राजभर को रोटी दिखाएंगे वह वहां दौड़ेगे, इसकी वजह है कि भाजपा ने उन्हें जो सम्मान दिया है वह उसे पचा नहीं पा रहे हैं।

कई बार रह चुके हैं सुर्खियों में

ओम प्रकाश राजभर इससे पहले भी कई बार अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। सुरेंद्र सिंह और ओम प्रकाश राजभर के बीच तनातनी की खबरें पहले भी सामने आई थी। इससे पहले पिछले महीने विधायक सुरेंद्र सिंह ने दावा किया था कि ओमप्रकाश राजभर का नाम बदलकर ओम प्रकाश घर भर कर देना चाहिए। उन्होने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का एक सूत्रीय काम है, केवल पैसा कमाना।

पहले भी की थी कुत्ते से तुलना

उस वक्त भी सुरेंद्र सिंह की तुलना राजभर ने कुत्ते से करते हुए कहा था कि दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की लड़ाई के लिए ओम प्रकाश राजभर हाथी की तरह हैं। अपनी मंजिल की तरफ निकल पड़े हैं तो तमाम कुत्ते भौंकेंगे, भौंकते रहते हैं उनका काम ही है भौंकना।राजभर ने कहा कि हम जल्द ही 27 प्रतिशत आरक्षण में विभाजन करायेंगे और जहां तक भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह की शराफत की बात है तो सब जानते हैं कि वो किस पैमाने पर खनन करा रहे हैं।

Comments
English summary
Yogi minister Om Prakash Rajbhar compares BJP MLA with dog. BJP MLA says this shows his nature.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X