उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दहेज मामले में फांसी लगा बहू ने किया सुसाइड, ससुराल वाले छिपकर कर रहे थे अंतिम संस्कार

Google Oneindia News

वाराणसी। कहते है रिश्ते ऊपर से बन कर आते है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग जो इन रिश्तों को तार - तार कर इंसानियत को शर्मसार कर देते। ऐसा ही एक मामला वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के गढ़वासी टोला का है। जहां बहू की संदिग्ध हालत फांसी लगाने से हुई मौत के बाद ससुराल वाले चोरी छिपे श्मशान पर दाह संस्कार करने पहंच गए। जैसे ही पुलिस सीनियर अफसरों को इस मामले की जानकारी हुई स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है वही अब फॉरेंसिक टीम की मदद से इस घटना के सुराग इकट्ठा किए जा रहे है। साथ ही मायके वालों का आरोप है कि दहेज की लालच में उनकी बेटी की हत्या की गई है। वही पहले हार्ट अटैक की बात बताई जबकि पायल ने फांसी लगाई है।

दहेज ने ली जान, फांसी लगा बहू ने किया सुसाइड, ससुराल वाले छिपकर कर रहे थे अंतिम संस्कार

पटना की रहने वाली प्रभा शर्मा ने कभी सपने में नही सोचा होगा कि जिस बेटी की शादी को 4 साल पहले धूम धाम से वाराणसी में किया था। वही जतन से पाली गई बेटी एक दिन उन्हें छोड़ सबसे दूर चली जाएगी। लेकिन साथ ही एक ऐसा सवाल भी इन मां बाप के पास है जिसे तलाशने में पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गई है। दरसअल मई 2014 में पटना की रहने वाली पायल की शादी वाराणसी के चौक के गढ़वासी टोला के प्रतीक झिंगरन से हुई थी। शादी के कुछ दिन तो सब ठीक था लेकिन साल बीतते ही पायल और प्रतीक के घर वालों में विवाद शुरू हो गया। मृतक पायल की मां प्रभा शर्मा का आरोप है कि आए दिन उनकी बेटी को बेरहमी से पिटा जाता और कभी एसी, कार, पैसे की डिमांड की जाती थी। वही मृतक के मामा अश्वनी मिश्रा ने कहा कि हम लोगों ने इस मामले को सुलझाने के लिये ससुरालवालों को उनके डिमांड पर काफी कुछ दिया। लेकिन एक और बेटी शादी के लायक है जब पति प्रतीक और उसके ससुर की मांग पूरी नहीं हुई तो उन लोगों ने पायल की हत्या कर दी। वो अक्सर हम लोगों को धमकियां देते रहते थे।

ससुराल वालों ने हार्ट फेल से मौत होना बताया था

दअसल पायल की मौत सोमवार की सुबह करीब 12 बजे हुई जिसके बाद ससुराल के लोगों ने पायल के मायके वालों को उनकी मौत की जानकारी देते हुए हार्ट फेल होना बताया और फिर फोन को स्विच ऑफ कर दिया। यही नहीं ससुराल के लोग शव को लेकर मणिकर्णिका घाट पहुंच गए और उसका अंतिम संस्कार करने लगे। बेटी की मौत की खबर सुनने के बाद जब फोन नहीं मिला तक मृतिका के मामा अश्विनी मिश्रा ने कहा कि गूगल से वाराणसी के एसपी सिटी का नम्बर निकाल तत्काल पुलिस को सूचना दी। दहेज के मामले में हत्या का आरोप आने पर पुलिस ने मणिकर्णिका घाट पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं जब मृतिका पायल के घर वाले पहुंचे तो बेटी की मौत फाँसी लगाने के कारण होना पता चला। पायल की बहन पूनम ने अपने जीजा पर नशा कर बहन के पीटने का आरोप लगाया है।

पति बता रहा बेकसूर

चौक के गढ़वासी टोला की विवाहिता के फांसी लगाने और उसके अंतिम संस्कार की सूचना मिलने पर वाराणसी पुलिस ने तत्काल हरकत में आ गई। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर चौक पुलिस नर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी साथ ले गई। जहां सुराग इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड जैसा लगता है लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों पायल के ससुराल वाले मायके वालों को हार्ट फेल से मौत होने की वजह बता रहे हैं। यदि यह सुसाइड था तो पुलिस को सूचना ना देकर बहू का चोरी से अंतिम संस्कार क्यों कर रहे थे। जब मृतिका पायल के पति प्रतीक से इस मामले में पूछा गया तो वो अपने को बेकसूर बता रहा है और कहता है कि ससुराल वाले कुछ भी कहे मैं घर में नहीं था जब उसने फांसी लगाया। पत्नी तो मेरी भी थी मैने कुछ नहीं किया है। बहरहाल मामला काफी पेचीदा है और पुलिस अब पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने की स्थिति में है।

Comments
English summary
women got sucide on dowery, in laws did her funeral secretly varanasi up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X