उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP को देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनाएंगे, जानिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने क्या किए दावे

Google Oneindia News

लखनऊ, 13 जुलाई : उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को पर्यटन विभाग के 100 दिनों के कामकाज का रिपोर्ट कॉर्ड पेश किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यूपी में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। पर्यटन की संभानाएं तभी हैं जब राज्य में कानून व्यवस्था बिलकुल दुरुस्त रहे। मतलब यह है कि कोई भी देशी या विदेशी पर्यटक जब पयर्टन पर निकलता है तो उसका पहला कंसर्न जान और माल की सुरक्षा होती है। इस लिहाज से यूपी में योगी की दूसरी सरकार में कानून का राज स्थापित हुआ जिससे पर्यटकों के आने की संख्या काफी बढ़ी है।

पर्यटन मंत्री ने गिनाईं 100 दिन की उपलब्धियां

पर्यटन मंत्री ने गिनाईं 100 दिन की उपलब्धियां

जयवीर सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार सीएम बनने के बाद हमारे सामने 100 दिन का लक्ष्य रखा गया था। इसमें हमें पर्यटन की 170 परियोजनाएं पूरी करनी थीं जिसमें से हमने न केवल अपने लक्ष्य को हासिल किया बल्कि 172 परियोजनाएं पूरी करने में कामयाब रहे। यूपी एक ऐसा राज्य बनने जा रहा है कि कोई भी देशी या विदेशी पर्यटक जब घूमने का मन बनाए तो उसकी पहली पसंद यूपी बने। इस मिशन को पूरा करने के लिए हमने कार्ययोजना तैयार की है जिसके बल पर हम अपने लक्ष्य में कामयाब होंगे।

हर जिले में गठित होगा पर्यटन विकास परिषद

हर जिले में गठित होगा पर्यटन विकास परिषद

सिंह ने कहा कि कई ठोस निर्णय भी लिए गए हैं। प्रत्येक जिले में जो संरचना थी वो मंडल स्थल पर थी। हमने जिला पर्यटन एवं विकास परिषद की स्थापना की है। इसका अध्यक्ष डीएम होगा। जिले के सभी विधायक और सांसद इसके सदस्य होंगे। विकास से जुड़े अधिकारी इसके सदस्य होंगे। कल्चरल क्षेत्र से ख्याति प्राप्ति व्यक्ति का नामिनेशन होगा। यहां से लोक कलाकारों को चिन्हित करना और टूरिज्म को चिन्हित करने का काम इसी परिषद के तहत किया जाएगा। प्रत्येक जिले में इस परिषद का गठन कर दिया गया है।

यूपी के पर्यटक गृहों का पीपीपी मॉडल पर होगा कायाकल्प

यूपी के पर्यटक गृहों का पीपीपी मॉडल पर होगा कायाकल्प

पर्यटन मंत्री ने कहा कि दो दिन पहले ही सीएम ने ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन करने की बात हुई है। जल्द ही इसका खाका सामने दिखायी पड़ेगा। राही पर्यटक आवासों को नए कलेवर दिया जाएगा। जो चलाया जा रहे थे वो घाटे में थे। इस तरह के पर्यटक गृहों को पीपीपी मॉडल के आधार पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन विज्ञापन जार किया गया है जिसमें बड़े बड़े प्रतिष्ठान अपनी रुचि दिखा रहे हैं। इससे इनके कलेवर को बदलने में हम कामयाब होंगे।

यूपी में बनेंगे 5 हेलीपोर्ट, पर्यटकों को मिलेगा लाभ

यूपी में बनेंगे 5 हेलीपोर्ट, पर्यटकों को मिलेगा लाभ

उन्होंने कहा कि 100 दिनों के भीतर हरिद्वार में भागीरथी पर्यटन गृह का शुभारंभ किया गया था। यह गंगा किनारे स्थित है। इसको भी शीघ्र ही मैनेजमेंट के आधार पर चलाया जाएगा। यूपी से उत्तराखंड जाने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिल सकेगा। किसी भी पर्यटक के लिए कनेक्टिवटी बहुत आवश्यक है। जब तक पर्यटकों ने आवागमन नहीं मिलेगा तब तक वह नहीं आएगा। यूपी में पांच हेलीपोर्ट विकसित किया जाएगा। इसे पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। मथुरा, आगरा, प्रयागराज और काशी में इसका शुभारंभ किया जाएगा।

वृंदावन-मथुरा का भी होगा विकास

वृंदावन-मथुरा का भी होगा विकास

पर्यटन मंत्री ने कहा केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के साथ मिलकर मथुरा और वृंदावन को काशी के पैटर्न में विकसित कराने का काम किया जाएगा। इसके लिए हजारों करोड़ की परियोजनाएं पास कराईं गईं है। इन परियोजनाओं में कई प्रोजेक्ट शामिल हैं जिसे आने वाले दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इससे मथुरा-वृंदावन और गोकुल को विकसित करने का किया जाएगा। राज्य पर्यटन निगम अब दस करोड़ तक अपना काम कार्यदाय संस्था के तौर पर कर सकेगा।

यह भी पढ़ें-88,000 ऋषियों की तपस्थली 'नैमिष धाम' के विकास और ब्रांडिंग की पूरी तैयारी, जानिए योगी का एक्शन प्लानयह भी पढ़ें-88,000 ऋषियों की तपस्थली 'नैमिष धाम' के विकास और ब्रांडिंग की पूरी तैयारी, जानिए योगी का एक्शन प्लान

Comments
English summary
Will make UP the first choice of domestic and foreign tourists, know what claims made by Tourism Minister Jaiveer Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X