उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कौन हैं कन्नौज के इत्र व्यापारी रानू मिश्रा, पीयूष जैन के बाद अब आयकर विभाग इनको कर रही ग्रिल

कौन हैं कन्नौज के इत्र व्यापारी रानू मिश्रा, पीयूष जैन के बाद अब आयकर विभाग इनको कर रही ग्रिल

Google Oneindia News

लखनऊ, 26 दिसंबर: आयकर विभाग और जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की एक ज्वाइंट टीम ने कानपुर में इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर छापेमारी में 177 करोड़ बरामद किए हैं। वहीं कन्नौज में पीयूष जैन के घर पर छापेमारी अब भी जारी है। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद राज्यभर के कारोबारी में हड़कंप मच गया है। पीयूष जैन के बाद कन्नौज के इत्र व्यापारी संदीप मिश्रा उर्फ रानू मिश्रा आयकर विभाग की रडार पर हैं। कन्नौज व्यापारी पीयूष जैन और रानू मिश्रा के घर पर डीजीजीआई और इनकम टैक्स की रेड एक ही दिन 24 दिसंबर 2021 को पड़ी थी। टीम ने उस दिन 4 करोड़ नगद और 1 करोड़ों रुपए के जेवरात बरामद किए थे। वहीं रानू मिश्रा के घर से कई अहम कागजात बरामद हुए थे। आइए जानें कौन हैं रानू मिश्रा और क्या है इनपर आरोप?

Recommended Video

Kannauj IT Red: Piyush Jain का तहखाना, Cash, Gold, चांदी के अलावा और क्या मिला ? | वनइंडिया हिंदी
3.09 करोड़ की टैक्स चोरी के केस में फंसे रानू मिश्रा

3.09 करोड़ की टैक्स चोरी के केस में फंसे रानू मिश्रा

भले ही डीजीजीआई और इनकम टैक्स की रेड में रानू मिश्रा के घर से कोई नकदी बरामद नहीं किए गए हैं। लेकिन आयकर विभाग ने रानू मिश्रा पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कन्नौज के इत्र व्यापारी रानू मिश्रा के एक अन्य परिसर की भी डीजीजीआई की टीम द्वारा तलाशी ली जा रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, रानू मिश्रा ने करोड़ों रुपये के जीएसटी की चोरी की जिसका खुलासा एक विशेष गुप्त सूचना के बाद हुआ है। अब तक करीब 3.09 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है जो शेल कंपनी के जरिए किया जा रहा था।

जब्त किया गया रानू मिश्रा का लैपटॉप

जब्त किया गया रानू मिश्रा का लैपटॉप

रानू मिश्रा के बारे में हर एक छोटी से छोटी डिटेल इनकम टैक्स और डीजीजीआई की ज्वाइंट टीम खंगाल रही है। इनकम टैक्स और डीजीजीआई की ज्वाइंट टीम ने छापेमारी के दौरान रानू मिश्रा के मुनीम से पूछताछ की है, जिसके बाद टीम ने उनके घर के कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रानू मिश्रा का लैपटॉप भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रानू मिश्रा के घर के नकदी भी बरामद की गई है लेकिन इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जानें कौन हैं रानू मिश्रा

जानें कौन हैं रानू मिश्रा

संदीप मिश्रा, जो पूरे कन्नौज में रानू मिश्रा के नाम से मशहूर हैं। संदीप मिश्रा उर्फ रानू मिश्रा कन्नौज में इत्र के बड़े व्यापारी हैं। रानू मिश्रा पान मसाला और नमकीन बनाने वाली कंपनियों में इत्र कम्पाउंड सप्लाई का काम करते हैं। रानू मिश्रा का कारोबार सिर्फ कन्नौज या उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका जिनका व्यापार मुंबई, राजस्थान, ओडिशा तक फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि रानू मिश्रा के कन्नौज वाले घर से थोड़ी दूर पर ही इनका इत्र बनाने का कारखाना है।

ये भी पढ़ें- 36 घंटे, 5 नोट गिनने की मशीन,बरामद हुए 150 करोड़ रुपये, कानपुर के पीयूष जैन के घर हुई छापेमारी ने सबको चौंकायाये भी पढ़ें- 36 घंटे, 5 नोट गिनने की मशीन,बरामद हुए 150 करोड़ रुपये, कानपुर के पीयूष जैन के घर हुई छापेमारी ने सबको चौंकाया

फिलहाल इनकम टैक्स और डीजीजीआई की ज्वाइंट टीम रानू मिश्रा के घर और फैक्ट्री की जांच करने में लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के कई व्यापारियों पर गाज गिर सकती है।

Comments
English summary
who is ranu mishra perfume trader from Kannauj also being searched by DGGI team after piyush jain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X