उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कानपुर के इस मकान में रहता था हिजबुल आतंकी कमरुज्जमा, क्या बोला मकान मालिक ?

Google Oneindia News

कानपुर। उत्तर प्रदेश एटीएस (एंटी टेररिजम स्क्वॉड) ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकी को कानपुर से गिरफ्तार किया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी का नाम कमरुज्जमा है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आतंकी से पूछताछ कर रही है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि यह आतंकवादी गणेश चतुर्थी पर हमले को अंजाम देना चाहता था। चकेरी इलाके के इसी मकान में आज तड़के एटीएस की टीम ने छापा मार कर कमरूज्जमा को पकड़ा था। सूत्र बताते हैं कि कमरूज्जमा की निशानदेही पर तीन और युवकों को भी एटीएस ने हिरासत में लिया है और उन्हें अज्ञात स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है। कमरुज्जमा की उम्र 37 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।

what land lord said about alleged terrorist of hizbul mujahideen

पिछले दो महीने से यह आतंकवादी किराए के मकान में रह रहा था और गणेश चतुर्थी के मौके पर शहर के घनी बस्ती वाले इलाके सुतरखाना में स्थित सिद्धि विनायक मन्दिर में आतंकी वारदात को अन्जाम देने वाला था। लेकिन एटीएस ने उसे ऐन वक्त पर दबोच लिया। छापा मारकर उसे पकड़ लिया और अपने साथ लखनऊ ले गई। कानपुर में जिस थाना क्षेत्र से आतंकी पकड़ा गया है वहीं एक साल पहले आतंकवादी सैफुल्लाह ने भी अपना ठिकाना बनाया हुआ था। सैफुल्लाह लखनऊ में एसटीएफ के हाथो मारा गया था कानपूर में यूपी एटीएस ने जिस घर से आतंकी कमरूज्जमा को गिरफ्तार किया है। वह घर कानपुर चकेरी मोड़ कानपुर पब्लिक स्कूल के पास है।

खास बात यह है कि जिस जगह पर यह रह रहे थे उसके 500 मीटर की दूरी पर एयरपोर्ट भी है। वहीं शहर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर कुछ आतंकी घटना देने की फिराक में योजना भी बना रहे थे यह मकान उजयारी लाल यादव ने इसको एक हफ्ते पहले से दे रखा था। खास बात यह है कि एटीएस ने आतंकी के कमरे से कुछ सन्दिग्ध चीजें भी बरामद हुई थीं।

इस मकान में लगभग 8 किराएदार हैं। ढाई से तीन हजार एक रूम का किराया है। एक अन्य किरायेदार जीएल सरकार ने बताया कि वे पिछले डेढ़ वर्ष से रह रहे है अभी 1 हफ्ता पहले यहां पर तीन युवक आये थे। वह रात बिरात यहां आते थे। उनका आने का समय निश्चित नहीं था।

जिस गाड़ी से वह आते थे उन गाड़ी के नम्बर लखनऊ और उन्नाव के थे। कल रात में वे कमरे के बाहर सो रहे थे उस दौरान पुलिस वाले आये और युवकों के बारे में पूछताछ की। इसी दौरान पुलिस ने हमें अन्दर जाने की ताकीद की और उन युवकों को मारते हुए अपने साथ ले गए।

<strong>ये भी पढ़ें- कानपुर से हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार, रची थी गणेश चतुर्थी पर हमले की साजिश </strong>ये भी पढ़ें- कानपुर से हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार, रची थी गणेश चतुर्थी पर हमले की साजिश

English summary
what land lord said about alleged terrorist of hizbul mujahideen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X