उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सबसे आगे यूपी, बनने जा रहे 5 हवाईअड्डे

Google Oneindia News

लखनऊ, 23 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NIA) की आधारशिला रखेंगे, जिसके बाद उत्तर प्रदेश देश में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला एकमात्र राज्य बन जाएगा। जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह से पहले राज्य सरकार ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश को देश में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे मिलने वाले हैं।

Uttar Pradesh

मौजूदा वक्त में यूपी में फिलहाल आठ हवाईअड्डे संचालित हैं, जबकि 13 हवाईअड्डे और सात हवाई पट्टी विकसित की जा रही हैं। सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 25 नवंबर को होने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के शिलान्यास समारोह के साथ राज्य अब पांच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे बनाने की राह पर है, जो भारत के किसी भी राज्य के लिए सबसे ज्यादा है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में साल 2012 तक सिर्फ दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे, जो लखनऊ और वाराणसी में थे। हाल ही में 20 अक्टूबर को कुशीनगर में तीसरे एयरपोर्ट का पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया था, जिसके बाज वो भी शुरू हो गया, जबकि अयोध्या एक और एयरपोर्ट का काम युद्धस्तर पर जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल की शुरुआत में अयोध्या में हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद है। पांचवां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में नोएडा के पास जेवर में बनाया जाना है।

पीएम मोदी 25 नवंबर को करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, जानें क्या है एयरपोर्ट की खासियतेंपीएम मोदी 25 नवंबर को करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, जानें क्या है एयरपोर्ट की खासियतें

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण उत्तर प्रदेश में एनसीआर क्षेत्र में गौतम बौद्ध नगर के जेवर में किया जा रहा है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसका स्थान नई दिल्ली में मौजूदा आईजीआई हवाई अड्डे से लगभग 72 किलोमीटर, नोएडा से 40 किमी और दादरी में मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स हब से लगभग 40 किमी दूर है।

Comments
English summary
Uttar Pradesh is poised to become only state in India to have five international airports
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X