यूपी चुनाव 2022: BJP को रोकने के लिए गठबंधन करेंगे चंद्रशेखर, किस पार्टी के साथ जाएंगे अभी तय नहीं
लखनऊ, 30 नवंबर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। मार्च-अप्रैल में चुनाव होने है और गठबंधन फॉर्मूले से ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को शिकस्त देने की रणनीति पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव काम कर रहे हैं। तो इस बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का बड़ा बयान सामने आया है। चंद्रशेखर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो 2022 का यूपी चुनाव गठबंधन में ही लड़ेंगे। हालांकि, चंद्रशेखर ने साफ तौर अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो किस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे। लेकिन भाजपा के साथ जाने साफ इनकार कर दिया।

चंद्रशेखर ने लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए वो गठबंधन करेंगे चुनाव लड़ेंगे। इसलिए वो सभी राजनीतिक पार्टियों से मुलाकात कर रहे है। चंद्रशेखर ने कहा कि मुलाकाते तो होती है और होती रहेंगी। जब तक कुछ फाइनल नहीं हो जाता मैं ऐसी मुलाकातों को मुलाकात नहीं मानता हूं। लेकिन जब तक गठबंधन को लेकर कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक मैं इसमें कुछ ज्यादा बात आप लोग के सामने नहीं रखाना चाहता हूं।
वहीं, टीवी 9 की खबर के मुताबिक, गठबंधन को लेकर चंद्रशेकर की बातचीत समाजवादी पार्टी से चल रही है और 3 दिसंबर तक सीटों के बंटवारे लेकर बात फाइनल हो सकती है। जैसे ही सीटें तय होंगी तो वह खुद सामने आकर गठबंधन का खुलासा करेंगे। चंद्रशेखर ने बताया कि पार्टी सरकार में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीब व मजलूमों की हिस्सेदारी चाहती है। अगर चंद्रशेखर और अखिलेश के बीच गठबंधन हो जाता है तो सपा पश्चिमी यूपी में गेमचेंजर साबित हो सकती है।
Recommended Video
इस दौरान चंद्रशेखर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार परीक्षाओं को कराने में विफल साबित हो रही है। शिक्षक पात्रता परीक्षा में पेपर लीक होना इसका उदाहरण है, जिसकी वजह से प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को ठेस पहुंची है। उन्होंने 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के मामले में भी सरकार पर बेरोजगार युवाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।