उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलिस स्मृति दिवस: शहीद पुलिसकर्मियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि

Google Oneindia News

लखनऊ। डयूटी के दौरान अपने प्राण गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन राजधानी लखनऊ में किया गया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सम्मानित किया। शोक धुन के दौरान 2 मिनट का मौन भी रखा गया।

UP CM yogi adityanath paying homage to martyrs on Police Memorial

राजधानी में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स का स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन के दौरान सीएम योगी ने कई अहम घोषणाएं की। इनमें सिपाहियों को साइकिल की बजाए बाइक का भत्ता देने के लिए जल्दी ही शासनादेश लाने, प्रदेश में पुलिस लाइन का निर्माण, थानों में बैरक, बढ़ाने, शहीद पुलिसकर्मियों के गांव की सड़क उसके नाम करने की घोषण शामिल है।

स्मृति दिवस पर सीएम योगी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर सरकार पुलिस बल में कमी को दूर करने के लिए आगे बढ़ रही है। 42 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती और अगले चरण में 51 हजार पुलिस भर्ती की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि एक लाख 25 हजार आरक्षियों की भर्ती कर पुलिस की कमी को खत्म किया जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि 5,793 आरक्षियों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए संस्थागत ढांचा उपलब्ध है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक लाख रुपए के सहयोग तक के लिए 23 नवंबर तक चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं। सीएम योगी ने कहा कि जो पुलिसकर्मी कोमा में चले जाते हैं, उन्हें असाधारण पेंशन दिए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सीएम योगी ने कहा कि स्मृति दिवस पर देश के सभी शहीद पुलिसकर्मियों, जिनमें यूपी के 67 बहादुर पुलिसकर्मी शामिल हैं, उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं।

Comments
English summary
UP CM yogi adityanath paying homage to martyrs on 'Police Memorial'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X