उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहजहांपुर से लापता दो बच्चे रेलवे स्टेशन पर मिले, पुलिस को बताई मां-बाप की करतूत

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने दो बच्चों को रेलवे स्टेश से पकड़ा है। दोनों बच्चों ने पुलिस को जो कहानी बताई वो वाकई चौकाने वाली थी। दोनों बच्चों ने बताया कि उनके परिजन उन्हें पढ़ाने की जगह काम करने के लिए कहते है। काम नहीं करने पर उनके साथ मार पिटाई भी करते हैं। इसलिए दोनों बच्चे अपने घर 800 रुपये लेकर पैसा कमाने के लिए दिल्ली भाग रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।

ये था मामला

ये था मामला

मामला शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद का है। 14 वर्षीय रितिक और 13 वर्षीय पीयूष अपने माता-पिता से नाराज होकर दिल्ली जाने के लिए घर छोड़कर भाग गए। दोनों बच्चे जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने थाने मे इसकी सूचना दी। दोनों बच्चों के परिजनों ने एक दुसरे पर बच्चों के अपहरण करने का आरोप भी लगाया। ये देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस ने दिखाई सक्रियता

पुलिस ने दिखाई सक्रियता

एसपी ग्रामीण ने जिले के सभी थानों और रेलवे स्टेशन पर बच्चे के गायब होने कि सूचना दी। इधर पुलिस भी बच्चे की तलाश करना शुरू कर दी। तभी रेलवे स्टेशन से खबर आई की दोनों बच्चों को बरामद कर लिया गया है। बरामद बच्चों ने घर से भागने का जो कारण बताया वो सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। एसपी ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि बरामद बच्चों ने बताया कि उसके माता पिता रोज उसको मारते पीटते थे। परिजन पैसा कमाने का दबाव बनाते थे। इसलिए उसने 5-6 दिन पहले घर भागने का प्लान बनाया।

घर से 800 रुपये लेकर भागे थे बच्चे

घर से 800 रुपये लेकर भागे थे बच्चे

कल रात बच्चे अपने घर से 800 सौ रुपए और अपने कपड़े लेकर दिल्ली के लिए घर से बाहर से भाग गये। बच्चे के मुताबिक ये सोचकर घर से भागे थे कि दिल्ली जाकर पैसे कमाकर अपने पैरों पर खड़े होकर घर वापस लौटेंगे। लेकिन दिल्ली जाने वाली ट्रेन में ही उनको पकड़ लिया गया।

ये भी पढ़ें: यूपी: छेड़खानी पर महिलाओं और माफियाओं में जंग, पत्थरबाजी, सरेआम फायरिंगये भी पढ़ें: यूपी: छेड़खानी पर महिलाओं और माफियाओं में जंग, पत्थरबाजी, सरेआम फायरिंग

Comments
English summary
Two children run away from home to earn money
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X