उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

निकाय चुनाव में भाजपा-भासपा आमने-सामने, योगी के दो कैबिनेट मंत्री भिड़े

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मऊ। विधानसभा चुनाव में भाजपा और भासपा (भारतीय समाज पार्टी) में गठबंधन अब निकाय चुनाव आते-आते टूटने के कगार पर पहुंच गया है जिसका प्रमाण है कि विधानसभा में विपक्ष के सामने कदम से कदम मिलाकर चलने वाली पार्टी भाजपा और भासपा ने निकाय चुनाव में महापौर से लेकर पालिका अध्यक्ष और पार्षद से लेकर सदस्य तक अपने अलग अलग उम्मीदवारों का पहले तो नामांकन कराया और अब ये दोनों पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षत्र में ही खुद एक-दूसरे का विरोध कर रहे है।

अनिल राजभर को दिया जवाब

अनिल राजभर को दिया जवाब

एक जनसभा को सम्बोधित करने आये योगी सरकार में राज्यमंत्री अनिल राजभर ने खुले मंच से अपने ही सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर और भासपा नेता ओमप्रकाश राजभर को चुल्लूभर पानी में डूब मरने के बात कह डाली तो इसके जवाब में पलटवार करते हुए ओमप्रकाश राजभर के बेटे की जुबां से बिगड़े बोल निकले। कार्यकर्ताओं में पालिका चुनाव में जीत दर्ज करने आये मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविन्द राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज 14 सालों की तपस्या के बाद भासपा ने भाजपा को आशीर्वाद दिया और आज वही भाजपा ओमप्रकाश राजभर के लिए भस्मासुर बन गयी है। अब भस्मासुर का अंत होगा। अरविन्द ने कहा कि जब हम मुख्तार अंसारी से लड़े हैं तो इन गुर्गों से लड़ने में कोई डर नही है |

अरविंद राजभर ने निकाली भड़ास

अरविंद राजभर ने निकाली भड़ास

भाजपा पर भड़ास निकलते हुए ओमप्रकाश राजभर के बेटे ने गुरुवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में यूपी सरकार के राज्यमंत्री अनिल राजभर के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। अरविन्द राजभर ने अनिल राजभर पर प्रहार करते हुए कहा कि सभी जानते हैं, जब उनके पिता के विधायक बनने के बाद कभी वो चुनाव नहीं जीते और जब भासपा-भाजपा में गठबंधन हुआ तो समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ पर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ हो लिए और भासपा के कारण ही वो चुनाव जीते, इस सरकार में उन्हें राज्य मंत्री भी ओमप्रकाश राजभर के कारण ही बनाया गया। दरसअल वाराणसी के जिस विधानसभा क्षेत्र रोहनिया से अनिल राजभर विधायक हैं, वह राजभर वोट बैंक सबसे मजबूत माना जाता है।

अनिल राजभर ने कही थी चुल्लूभर पानी में डूब मरने की बात

अनिल राजभर ने कही थी चुल्लूभर पानी में डूब मरने की बात

विधान सभा चुनाव में भासपा और भाजपा के बीच गठबंधन हुआ था लेकिन नगर निकाय चुनाव आते ही दोनों पार्टियों में दूरियां हो गई हैं जिसके बाद आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया। मऊ जिले में पहुंचे राज्यमंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको चुल्लूभर पानी में डूब मरना चाहिए और राजभर समाज के हमदर्द सिर्फ हम है। वहीं मंच से कहा कि ओमप्रकाश राजभर को विधानसभा में हमने भेजा और मंत्री हमने बनाया।' उन्होंने कहा कि हमे पिछड़ा विभाग चाहिए, वो दिलवाया लेकिन भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। अगर भाजपा का दिल छोटा होता तो आज आप विधान सभा में नही होते। वही जनता से कहा की ऐसे लोगों को इस बार के चुनाव में हराकर उनकी हैसियत बता देनी है।महाराज सुहैल देव की मूर्ति किसने लगवाई, सुहैल देव ट्रेन किसने चलवाया , सिर्फ भाजपा ने ये काम किया है, आप ये काम नही करा सकते थे। वहीं कार्यकर्ताओ से कहा कि व्यापारियों के पास आक्रामक तरीके से जाये, उनसे बात कहे, डरे नहीं।

<strong>Read Also: निकाय चुनाव: सपा प्रत्याशी ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, VIDEO</strong>Read Also: निकाय चुनाव: सपा प्रत्याशी ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, VIDEO

Comments
English summary
Two cabinet ministers of CM Yogi fight in Mau civic election 2017.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X