उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सिंगर बनने के लिए मेरठ के युवक ने मांगी 10 लाख की रंगदारी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

Google Oneindia News

मेरठ। लोग अपने भविष्य को लेकर बड़े-बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत भी करते हैं। लेकिन कुछ लोग सपनों को साकार करने के लिए शॉर्टकट का सहारा लेते है और कुछ ऐसा कर गुजरते है जो उन्हें ले जाता है जरायम की दुनिया तक। ऐसा ही कुछ मेरठ के दो लड़कों के साथ हुआ है। सिंगर बनने के चक्कर में दोनों अपराध की दुनिया में उतर गए और डेरी संचालक से मोनू जाट बनकर दोनों ने मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी। पुलिस ने दोनों सिंगरों को गिरफ्तार कर रंगदारी मांगने का खुलासा किया है।

To be a singer a youth from Meerut became criminal in meerut

मामला मेरठ के सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है। दूध कारोबारी विरेन्द्र ने रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। विरेन्द्र ने पुलिस को बताया था कि फोन पर मोनू जाट के नाम से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगने की सूचना पर एसपी क्राइम को लगाया। पुलिस ने इस घटना में समर्थ सिंह और अतुल मलिक को गिरफ्तार किया है। समर्थ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सिंगर बनना चहता था और खुद के लिखे हुए गाने गाए हैं और उन्हें यू-ट्यूब पर भी अपलोड किया हैं। समर्थ ने बताया कि गानो को लेकर जहां भी जाता था वहां पैसे मांगे जाते थे। उसके पास पैसे नहीं थे, इस लिए उसने अपने साथी अतुल के साथ मिलकर दूध कारोबारी विरेन्द्र से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।

To be a singer a youth from Meerut became criminal in meerut

ऐसे बनाई थी योजना
एसपी क्राईम शिवराम यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान समर्थ ने बताया कि सिविल लाइन एरिया में दूध कारोबारी के बोर्ड पर से नम्बर लिया था। बताया कि आये दिन कुख्यात बदमाश मोनू जाट के कारनामे अखबारों में छपते रहते थे। मोनू जाट के नाम से दूध कारोबारी को फोन कर धमकाया था और 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी। उन्हें उम्मीद थी कि मोनू जाट के नाम पर उन्हें रुपया मिल जायेगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, डेरी मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पास दो अवैध तमंचे और चोरी की बाइक बरामद हुई है। बता दें कि समर्थ सिंह मैकेनिकल इंजीनियर किए हुए है, वहीं अतुल मलिक ने इंटर तक पढ़ाई की है।

Comments
English summary
To be a singer a youth from Meerut became criminal in meerut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X