उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बहराइच: भारत का वांटेड पाक नागरिक नेपाल में गिरफ्तार, जांच एजेंसियां सतर्क

Google Oneindia News

बहराइच। भारत से सटे नेपाल के बांके जिले में कई साल से नेपाली नागरिकता हासिल कर रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से पाकिस्तानी नागरिकता के दस्तावेज बरामद हुए हैं। वह दोहरी नागरिकता हासिल कर नेपाल में रहकर एक मदरसे में शिक्षण का कार्य कर रहा था। पाकिस्तानी युवक के पकड़े जाने की सूचना पाकर भारतीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी नेपाल रवाना हो गए है।

महिला की शिकायत पर नेपाल पुलिस ने पकड़ा

महिला की शिकायत पर नेपाल पुलिस ने पकड़ा

नेपाल के रुकुम जिला निवासी एक महिला का विवाह भारतीय क्षेत्र में हुआ है। महिला ने अपने पति को नेपाल की नागरिकता दिलाने के लिए बीते माह भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बांके जिला अंतर्गत नरैनापुर लक्ष्मणपुर वार्ड निवासी सुबराती मकसूद जोलाहा से संपर्क साधा था। मकसूद ने महिला के पति की नागरिकता बनवाने के लिए तीन लाख रुपये की डिमांड की थी। लेकिन महिला रुपये अदा नहीं कर सकी। महिला के पति की नागरिकता नहीं मिली। इस पर महिला ने बांके प्रहरी कार्यालय पर शिकायत की। जिसके चलते नेपाल पुलिस ने छापेमारी कर मकसूद के साथ ही उसके सहयोगी सिपाही व एक अन्य साथी को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में पाक नागरिक होने के मिले दस्तावेज

पूछताछ में पाक नागरिक होने के मिले दस्तावेज

तीनों आरोपियों को प्रहरी कार्यालय रखकर पूछताछ व तलाशी में मकसूद के पास से पाकिस्तानी व नेपाली नागरिकता का परिचय पत्र व कई अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि वह काफी समय से नेपाल की नागरिकता हासिल कर भारतीय सीमा से सटे इलाके में रह रहा था। सूचना पाकर सीमा पर सक्रिय भारतीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी नेपाल रवाना हो गए है।

भारत में है वांटेड

भारत में है वांटेड

सुबराती भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त था, वह भारत का वांटेड है। एनआईए को वर्ष 2011 से उसकी तलाश रही है। पकड़े गए सुबराती जुलाह उर्फ मकसूद व इनामुल हक से पूछताछ जारी है।

English summary
three arrested in nepal including wanted pak citizens of india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X