उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महिलाओं के बाद अब पुरुषों का नंबर, मंदिर के पुजारी की काटी चोटी

महिलाओं की चोटी काटने का मामला तो आप काफी दिनों से सुन रहें लेकिन इस कड़ी में अब पुरुषों की चोटी काटने का मामला भी सामने आ गया है।

Google Oneindia News

बुलंदशहर। महिलाओं की चोटी काटने का मामला तो आप काफी दिनों से सुन रहें लेकिन इस कड़ी में अब पुरुषों की चोटी काटने का मामला भी सामने आ गया है। बुलंदशहर में बीते तीन दिनों में एक साधु सहित 25 महिलाओं की चोटी काटने के मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि मंदिर के अंदर सो रहे पुजारी की चोटी काट दी गई। पुजारी की जब नींद खुली तो उनकी चोटी जमीन पर कटी हुई मिली।

महिलाओं के बाद अब पुरुषों का नंबर, मंदिर के पुजारी की काटी चोटी

अनीवास गांव के हनुमान मंदिर पर पिछेल 25 सालों से पुजारी नारायण गिरी उर्फ फुक्कर बाबा मंदिर की सेवा करें रहे हैं। शुक्रवार की देर हनुमान मंदिर के पुजारी नारायण गिरी उर्फ फुक्कर बाबा मंदिर के अंदर आश्रम में सो रहे थे। बाबा की मानें तो रात 12 बजे खटपट की आवाज आई। आवाज सुनकर बाबा की नींद खुल गई तो देखा उनकी जटा (चोटी) कटी हुई थी। बाबा की मानें तो उन्हें नहीं पता किसने उनकी जटा को काट दिया। महिलाओं के बाद अब पुरुषों के बाल काटने का पहला मामला सामने आने के बाद लोगो में दहशत में हैं।

महिलाओं के बाद अब पुरुषों का नंबर, मंदिर के पुजारी की काटी चोटी

3 दिनों में 25 महिलाओं की काटी चोटी
बीते तीन दिनों में बुलंदशहर, जहांगीराबाद, गुलावठी, अनूपशहर, पहासू, ककोड़, खुर्जा सहित कई क्षेत्रों में 25 महिलाओं की चोटी काटने के मामले सामने आए हैं। बता दें कि जहांगीराबाद के मौहल्ला रोगनग्रान में सोते समय अंजुम पुत्री नईम की चोटी कट गई। चोटी कटते ही युवती बेहोश हो गई। लोगों ने बेहोशी की हालत में अंजुम को प्राईवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। बता दें कि युवती की चोटी काटने के मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई हैं। गुलावठी के मोहल्ला बुद्धविहार निवासी सुल्ताना पुत्री मोहम्मद रफी की रात 12 बजे सोते समय चोटी काट दी गई। बताया जा रहा हैं कि घर में टंगी कैची से ही चोटी काटने की घटना को अंजाम दिया गया। बुलंदशहर के सेखडा गांव के मनवीर सिंह की पुत्री की चोटी कट गई। चोटी कटने से युनती बेहोश हो गई। बन्द घर में युवती की चोटी कटने की घटना से घर वाले भी हैरान हैं।

चोटियां कट रही हैं, घटनाएं घट रही हैं। भले ही वो फर्जी हो या सच्ची हो, यह जांच का विषय हैं। इतने गम्भीर मामले को अधर में छोड़ना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया हैं। चोटी कटने की सूचना पुलिस को मिल रही हैं। घटना का निरीक्षण भी पुलिस कर रही हैं लेकिन अफवाहो पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही हैं।

Comments
English summary
The hair of a temple priest was cut in Bulandshahr.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X