उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BJP सांसद सुब्रत पाठक को Akhilesh की नसीहत, बोले, 'मुंह में खैनी भरेंगे तो विकास कैसे करेंगे'

इटावा पहुंचे सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक को खैनी छोड़ने की नसीहत दे डाली। अखिलेश ने कहा कि उन्हें खैनी खाना छोड़ देना चाहिए और कन्नौज के विकास की बात करनी चाहिए।

Google Oneindia News
SP President Akhilesh

Akhilesh Yadav News: मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव के बाद समाजवादी पार्टी (SP) और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद सुब्रत पाठक को नसीहत देते हुए हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि, 'खैनी खाकर जो शख्स लोकसभा में भाग लेने जाता हो, उससे कन्नौज और आसपास के विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है।'

दरअसल, कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने हाल ही में अखिलेश यादव के चाचा और सपा नेता शिवपाल सिंह यादव तीखा तंज कसा था। पाठक ने कहा था कि अखिलेश ने शिवपाल यादव को इसलिए समाजवादी से किनारे किया था क्‍योंकि शिवपाल पार्टी में गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को लाए थे। शुक्रवार शाम जैसे ही अखिलेश यादव इटावा के लायन सफारी पहुंचे तो मीडिया ने सुब्रत राय के इसी बयान पर उनसे सवाल पूछ लिया। सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, सबसे पहले उन्‍हें खैनी खाना छोड़ देना चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा, 'जो खैनी-पान मुंह में भरकर लोकसभा में कन्नौज और आस-पास के मुद्दे नहीं उठा सकते। जब वो मुंह इतनी खैनी भर लेंगे तो कन्नौज के विकास की बात कहां करेंगे। मेरा उनसे कहना है कि वह खैनी खाना छोड़ दे और कन्नौज के विकास के बारे में सोचें। इटावा में सुब्रत की बहुत रिश्तेदारी है, रिश्तेदार भी जानते होंगे सपा ने वहां कितना विकास कराया।' तो वहीं, अखिलेश के इस बयान के बाद बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने भी पलटवार करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया।

ये भी पढ़ें:- रॉयल कार में कुछ यूं सज-धज कर निकली बेटी की बारात, लाडली ने पूरा किया मां-बाप का सपनाये भी पढ़ें:- रॉयल कार में कुछ यूं सज-धज कर निकली बेटी की बारात, लाडली ने पूरा किया मां-बाप का सपना

सुब्रत पाठक ने लिखा, 'पान का प्रयोग हम हिंदुओं की पूजा में होता है अखिलेश जी और इसमें सुपारी कत्था लौंग इलायची और कन्नौज के पवित्र फूलों के इत्र पड़ते हैं अच्छा हो आप वोदका पीना छोड़ दें ताकी आपकी बुद्धि ठीक रहे निजी जीवन के आपके बहुत से किस्से कन्नौज में आज भी हैं हैलो कानपुर अखबार भूल गये?'। इतना ही नहीं, उन्होंने लिखा, 'कन्नौज में डिंपल यादव की पराजय का दर्द अभी भी अखिलेश पर भारी है, मैनपुरी में जीत का जश्न मना लो! क्योंकि सहानुभूति पर मिला ये कार्यकाल कम दिनों का है, 24 के आम चुनाव में मैनपुरी में भी कन्नौज दोहरायेंगे। पति-पत्नी का साथ में संसद जाने का सपना, सपना ही रहेगा।'

Comments
English summary
SP President Akhilesh Yadav criticizes BJP MP Subrata Pathak
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X