उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेपनाह मोहब्बत का दर्दनाक अंत, वजह बस इतनी सी

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर मे पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने खुद को आग लगाकर मौत को गले लगा लिया। पति की मौत की खबर जब पत्नी को मिली तो आज सुबह पत्नी ने भी कमरा बंद करके मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद ग्राम प्रधान की मदद से झुलसी महिला को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि महिला के पिता ने ससुरालियों पर ही आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी को ससुराल में काफी प्रताड़ित किया जाता था और इसी के चलते उसे जलाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 आए दिन होता था विवाद

आए दिन होता था विवाद

दरअसल घटना पुवायां थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव कि है। यहां के रहने वाले विजय का अपनी पत्नी 38 वर्षीय सरीता से आए दिन विवाद होता रहता था। बीते रविवार की शाम दोनों मे विवाद हुआ और विजय ट्रक लेकर शहर में अपने रिश्तेदार के घर आ गया। बीती रात विजय ने खुद को आग को आग लगा ली। आग लगने से विजय पूरी तरह झुलस चुका था। रिश्तेदारों ने विजय को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गंभीर होने पर बरेली के मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर जब पत्नी को मिली तो आज सुबह पत्नी ने भी कमरे का दरवाजा बंद करके मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग के हावले कर दिया। आग खबर पर जब गांव मे फैली तो ग्राम प्रधान अवधेश किशोर समेत तमाम गांव ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं डाक्टर की माने तो महिला करीब 90 फीसदी जल चुकी है हालत गंभीर है।

17 साल पहले की थी शादी

17 साल पहले की थी शादी

महिला के पिता बृज बिहारी लाल मिश्रा ने बताया कि बेटी की शादी 17 साल पहले की थी, लेकिन दामाद शराब पीता है इसलिए आए दिन मेरी बेटी को परेशान था। इतना ही नहीं बेटी का देवर, सास और ससुर भी उसे परेशान करते थे। बेटी को खाने के लिए नही देते थे। जब उसकि बेटी खाना खाती थी तो उसके खाने मे कभी मछली डाल देते थे तो कभी अंडा डाल देते थे। मेरी बेटी अंडा मछली नही खाती थी। इसलिए वह भूखी रहती थी। कुछ साल पहले बीमारी की हालत में बेटी को घर छोड़कर दामाद चला गया था। दो साल उसका मुकदमा चला लेकिन दामाद ने आश्वासन दिया कि अब बेटी को परेशान नहीं करेगा। इसलिए बेटी को हमने दोबारा भेज दिया। आज सुबह उसको खबर लगी उसकी बेटी की तबियत खराब उसको जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। लेकिन यहां आकर देखा तो मेरी बेटी जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रही है। वह पूरी तरह से जली हुई है। पिता का कहना है कि कोई महिला क्यों खुद की आहुती देगी। मेरी बेटी को ससुरालियों ने जलाया है। फिलहाल अभी तक पुलिस मे कोई तहरीर नही दी गई है।

किसी पक्ष ने नहीं दी तहरीर

किसी पक्ष ने नहीं दी तहरीर

वहीं सीओ पुवायां मंगल सिंह रावत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान मे आया है, लेकिन अभी कोई तहरीर नही मिली है। पति-पत्नी के बीच का विवाद है। पति ने शहर मे एक रिश्तेदार के घर आग लगा ली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर जब पत्नी को लगी तो हो सकता है पत्नी मौत की खबर बर्दाश्त न कर सकी हो इसलिए उसने भी आग लगा ली हो। हमने एक दरोगा और एक महिला कांस्टेबल को जिला अस्पताल झुलसी हुई महिला के पास भेजा है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

<strong>Also Read- आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए तो खुद को बताने लगे भाई-बहन! देखें VIDEO</strong>Also Read- आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए तो खुद को बताने लगे भाई-बहन! देखें VIDEO

Comments
English summary
shahjahanpur husband died wife burn herself
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X