उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बहराइच: घाघरा के संजय सेतु का पिलर छह इंच धंसा, यात्रियों में मची हाहाकार

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बहराइच। सूबे की राजधानी लखनऊ से बहराइच को जोड़ने वाले संजय सेतु के पिलर संख्या पांच का करीब छह इंच हिस्सा सोमवार रात धंस गया है। मंगलवार सुबह जब इस बात की जानकारी प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया। आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई। बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को पुल के दोनों किनारे पर रोक दिया गया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। भारी वाहन गोंडा, फैज़ाबाद से होते लखनऊ पहुंच रहे हैं। सिर्फ छोटे वाहनों को सावधानीपूर्वक पुल के दूसरे हिस्से से गुजारा जा रहा है। डीएम बहराइच ने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार से रिपोर्ट तलब की। सूचना पाकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे हैं। मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। उम्मीद है कि बुधवार शाम तक पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बहाल हो जाएगा।

पुल धंसने से मचा हड़कंप

पुल धंसने से मचा हड़कंप

जरवलरोड थाना अंतर्गत बहराइच-लखनऊ हाइवे पर घाघरा नदी पर बना संजय सेतु प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती व नेपाल राष्ट्र को जोड़ता है। मंगलवार मंगलवार सुबह करीब छह बजे प्रशासन को सूचना मिली कि पुल के पिलर संख्या पांच के पास उत्तर दिशा में स्लैप छह इंच टूटकर धंस गया है। इस सूचना से जिला व तहसील कैसरगंज प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम कैसरगंज पंकज कुमार, एसओ जरवलरोड मधुप नाथ मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बाराबंकी के रामनगर थाना पुलिस और जरवलरोड पुलिस ने पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

वाहनों की लंबी कतार

वाहनों की लंबी कतार

वाहनों की लंबी कतार लग गयी। यातायात के दबाव को देखते हुए छोटे वाहनों को सतर्कता के साथ एक-एक कर पास किया गया। वहीं डीएम माला श्रीवास्तव ने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार से रिपोर्ट तलब की। उन्होंने डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता धर्मवीर सिंह को भी मामले से अवगत कराया गया। अधिशासी अभियंता ने कार्यदायी संस्था मेसर्स पीएनसी से मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है। उपजिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार ने बताया कि बहराइच से लखनऊ जाने वाले बड़े वाहनों को चहलारी घाट पुल व गोण्डा से जाने वाले वाहनों को फ़ैजाबाद मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। फोरलेन का निर्माण कर रही पीएनसी कंपनी व पीडब्लूडी के द्वारा मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। 24 से 48 घंटे में मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

परेशान हुए यात्री

परेशान हुए यात्री

बड़े वाहनों का आवागमन बाधित होने के कारण बस यात्री सारा दिन हलकान रहे। बस यात्री रामानंद, मनोज, पंकज आदि ने बताया कि हम लोगों को जरूरी काम से लखनऊ जाना था। शाम तक वापस आना था। लेकिन अब वापस बलरामपुर वापस जाना पड रहा है। वहीं संतोषी ने बताया कि मेरी मां की तबियत खराब है। लखनऊ मेडिकल कालेज में भर्ती है। पैसा देने गोंडा से लखनऊ जा रहे थे। अब वापस जाना पड़ रहा है।

पूर्वांचल के कई जिलों को जोड़ता है पुल

पूर्वांचल के कई जिलों को जोड़ता है पुल

बहराइच-लखनऊ मार्ग पर बना संजय सेतु राजधानी व पूर्वांचल के कई जिलों को जोड़ता है। इसी राजमार्ग से होकर लोग नेपाल जाते हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन व लाखों लोग गुजरते हैं। इस पुल का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के द्वारा नौ अप्रैल 1981 को किया गया था। जिस पर इस वक़्त करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। करीब 900 मीटर लंबे इस पुल पर चार वर्ष बाद 1984 में आवागमन चालू कर दिया गया था। इससे पूर्व लोग नाव से घाघरा नदी पार करते थे। इसके बाद आवागमन के लिहाज से पीपे का पुल बनाया गया था। लेकिन घाघरा नदी में बाढ़ आने पर लोग स्टीमर से नदी पार करते थे। तब बहराइच से घाघराघाट तक वाहन चलते थे और नदी पार करने के बाद वहां से लखनऊ व बाराबंकी के लिए वाहन मिल जाता था। लेकिन इस पुल के निर्माण से लोगों को काफी सहूलियत हो गयी।

साल भर पहले भी दब गया था पुल का हिस्सा

साल भर पहले भी दब गया था पुल का हिस्सा

करीब एक वर्ष पूर्व पिलर संख्या पांच पर ही पुल का एक हिस्सा ओवरलोडिंग के चलते दब गया था। आवागमन कई दिनों तक बाधित हो गया था। जिसकी मरम्मत लोकनिर्माण विभाग एंव सड़क निर्माण कार्य पीएनसी के द्वारा किया गया था। जिस पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन मंगलवार की सुबह करीब छह बजे फिर से पिलर संख्या पांच का स्लैप टूट गया और बेरिंग क्षतिग्रस्त हुई है। जिससे कार्यदायी संस्था की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, नेपालगंज आदि जगहों से हजारों लोगों का रोज लखनऊ आदि जगहों से इसी पुल के जरिए आना जाना है। व्यापार के लिहाज से मुख्य मार्ग होने के चलते लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।

Comments
English summary
Sanjay Setu pillar sinks six inches in Bahraich.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X