उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी ने 'समाजवादी' शब्द हटाया तो सपा को याद आए 'शेक्सपियर'

सरकार बदलने पर योजनाओं के नाम बदलने का काम फिलहाल यूपी में भी जारी है। हालांकि सपा इसका विरोध कर रही है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

लखनऊ। 6 अप्रैल को देर रात 1 बजे तक चली मीटिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने फैसला लिया था कि सभी योजनाओं से 'समाजवादी' शब्द हटाकर 'मुख्यमंत्री' शब्द लिखा जाएगा। मसलन, समाजवादी एंबुलेंस सेवा अब मुख्यमंत्री एंबुलेंस सेवा हो जाएगी।

योगी ने लिया फैसला

योगी ने लिया फैसला

गौरतलब है कि पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार में कई योजनाओं जैसे, समाजवादी एंबुलेंस सेवा, समाजवादी स्मार्ट फोन योजना और समाजवादी पेंशन योजना में 'समाजवादी' शब्द जोड़ा गया था। योगी आदित्यनाथ के फैसले के बाद इन योजनाओं से समाजवादी शब्द हटाकर मुख्यमंत्री शब्द जोड़ा जाएगा।

सपा कर रही विरोध

सपा कर रही विरोध

हालांकि समाजवादी पार्टी ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। सपा का कहना है कि 'समाजवादी' शब्द का मतलब राजनीति से नहीं है बल्कि यह देश के संविधान की प्रस्तावना में है। ऐसे में इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। सपा की ओर से कहा गया कि शेक्सपियर ने कहा है 'नाम में क्या रखा है? एक गुलाब अगर किसी नाम से होगा तो भी वो महकेगा मीठा ही।'

योगी सरकार ने लगाई है तमाम रोक

योगी सरकार ने लगाई है तमाम रोक

बता दें कि सरकार में आने के बाद योगी सरकार तमाम रोक लगाई है। उनमें से एक समाजवादी नाम पर है। इसका इस्तेमाल अखिलेश सरकार की कई योजनाओं के लिए किया गया था। यूपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने योगी सरकार के इस फैसले के बारे में जानकारी दी। सिद्धार्थ नाथ ने कहा था कि प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं है, उनमें जहां कहीं भी 'समाजवादी' नाम प्रयोग में लाया गया है, उन्हें हटाया जाएगा और उसकी जगह 'मुख्यमंत्री योजना' कह कर चलाया जाएगा।

कुछ ऐसे हैं योजनाओं के नाम

कुछ ऐसे हैं योजनाओं के नाम

यह बात दीगर है कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की ओर से जारी किए गए पैसे से खरीदी गई एंबुलेंस पर भी समाजवादी नाम लिखा गया था। हालांकि इस का पैसा केंद्र से मिला था, इसलिए इसके नाम पर केंद्र ने आपत्ति दर्ज कराई थी।

बता दें कि अखिलेश सरकार में समाजवादी एंबुलेंस सेवा, समाजवादी स्‍मार्टफोन योजना, समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना, समाजवादी रोज़गार योजना, समाजवादी आवास योजना,समाजवादी पेंशन योजना, समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना, समाजवादी नमक वितरण योजना, समाजवादी किसान बीमा योजना, समाजवादी युवा स्वारोजगार योजना, सरीखी अन्य कई योजनाओं के नाम के आगे 'समाजवादी' शब्द का प्रयोग हुआ था।

ये भी पढ़ें: इलाहाबाद: 'वंदे मातरम' मामले में दर्ज होगा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा, जाएगी सदस्यता!ये भी पढ़ें: इलाहाबाद: 'वंदे मातरम' मामले में दर्ज होगा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा, जाएगी सदस्यता!

Comments
English summary
Samajwadi party opposes decision of removing samajwadi name from different Schemes of up govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X