उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Russia vs Ukraine: रूस-यूक्रेन में छिड़ी जंग के बीच भारत से मांगी जा रही है मदद, ये है नया इंडिया: CM योगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 फरवरी। यूपी विधानसभा चुनाव अब अपने आखिर दौर में पहुंच चुका है। चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं और तीन चरणों के चुनाव बाकी हैं। चुनावी नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं और उस दिन तय हो जाएगा कि यूपी की सत्ता किसके हाथ में आएगी। सारी राजनीतिक पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । पांचवे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिपब्लिक भारत से बात करते हुए कहा है कि प्रदेश में 80 बनाम 20 की लड़ाई चल रही है। 2017 में 80 फीसदी सीटें बीजेपी ने जीती थी। 2019 में लोकसभा चुनाव में 80 में से 64 सीटें BJP ने जीती थी। वो भी 80 फीसदी है। बाकी 20 फीसदी में बंटवारा होता रहेगा और इस बार भी यही होगा।

 'विकट परिस्थिति में इंडिया से मदद मांगी जा रही है'

'विकट परिस्थिति में इंडिया से मदद मांगी जा रही है'

रिपब्लिक भारत के एडिटर-इन-चीफ अर्नव गोस्वामी से खास बातचीत में सीएम योगी ने रूस-यूक्रेन संकट पर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि 'इस वक्त रूस-यूक्रेन के बीच में युद्ध छिड़ गया है, वहां पर बमबारी हो रही है संकट की स्थिति है लेकिन इस विकट परिस्थिति में इंडिया से मदद मांगी जा रही है, जो ये साबित करता है कि ये भारत का स्थान विश्वपटल पर क्या है।ये नया भारत है, जो कि हमारी पहचान है। हमारा देश बदल रहा है।'

Hijab Controversy: कोई भी लड़की अपनी मर्जी से हिजाब नहीं पहनती: CM योगी आदित्यनाथHijab Controversy: कोई भी लड़की अपनी मर्जी से हिजाब नहीं पहनती: CM योगी आदित्यनाथ

हम भारत से यूक्रेन संकट के बारे में सलाह लेंगे: USA

हम भारत से यूक्रेन संकट के बारे में सलाह लेंगे: USA

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन संकट पर भारत से सलाह लेने की बात कही है। बाइडेन ने कहा कि जिस तरह से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है उसके बाद हम भारत से यूक्रेन संकट के बारे में सलाह लेंगे। तो वहीं भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही थी।

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन की महिलाओं को रूसी सैनिक भेज रहे Dirty -Flirty मैसेज, सामने आया स्क्रीनशॉटRussia Ukraine Crisis: यूक्रेन की महिलाओं को रूसी सैनिक भेज रहे Dirty -Flirty मैसेज, सामने आया स्क्रीनशॉट

पीएम मोदी ने की पुतिन से बात

पीएम मोदी ने की पुतिन से बात

गौरतलब है कि गुरुवार को पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और उन्होंने पुतिन से तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम की अपील की है और सभी पक्षों से कूटनीतिक रास्तों के जरिए मुद्दों को सुलझाने का आग्रह किया है। मालूम हो कि गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य ऑपरेशन का ऐलान किया था, जिसके बाद रूसी सेना ने यूक्रेन पर धावा बोल दिया। अभी तक इस हमले में 137 लोगों के मारे जाने की खबर है।

यूपी में चुनाव की स्थिति

यूपी में चुनाव की स्थिति

आपको बता दें कि यूपी में अभी तक मतदान के चार चऱण निपट चुके हैं। पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा। इस बार 60 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 5वें चरण में इन जिलों में वोट डाले जाएंगे, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कुशांभी, चित्रकुट और प्रयागराज । चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 23 फरवरी को यूपी चुनाव के चौथे चरण में 59 सीटों पर मतदान हुआ था।

Comments
English summary
UP CM Yogi Adityanath said that Today you all must be seeing, that in this world today, a war that has begun between Russia and Ukraine, and now there is one common demand, and that is India's support.This is New India. Under the leadership of PM Modi on exclusive interview with Republic's Editor-in-chief Arnab Goswami.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X